पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ के हांडाकोंडी गांव में कसोंबवाल गोशाला के समीप एक शव संदिग्ध हालात में बोरी से बरामद हुआ है। बोरी साथ लगती झाड़ियों में फेंकी गई थी। पुलिस ने हत्या मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार हांडाकोंडी गांव के समीप कसोंबवाल गोशाला के समीप फ्यूजी कावा कंपनी को जाने वाली सड़क के मोड़ पर झाड़ियों में बोरी के अंदर शव मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बोरी में शव होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंची और बोरी को झाड़ियों से निकाल कर सड़क पर खाली किया। उसमें करीब 25 साल के अज्ञात युवक का शव निकला।
उधर, डीएसपी नवदीप सिंह ने शव मिलने की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक को मारकर बोरी में डाल सुनसान जगह पर फेंका गया है। शव को नालागढ़ डेड हाउस में शिनाख्त के लिए रखा गया है। सभी थानों-चौकियों में इसकी सूचना दे दी गई है।
नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ के हांडाकोंडी गांव में कसोंबवाल गोशाला के समीप एक शव संदिग्ध हालात में बोरी से बरामद हुआ है। बोरी साथ लगती झाड़ियों में फेंकी गई थी। पुलिस ने हत्या मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार हांडाकोंडी गांव के समीप कसोंबवाल गोशाला के समीप फ्यूजी कावा कंपनी को जाने वाली सड़क के मोड़ पर झाड़ियों में बोरी के अंदर शव मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बोरी में शव होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंची और बोरी को झाड़ियों से निकाल कर सड़क पर खाली किया। उसमें करीब 25 साल के अज्ञात युवक का शव निकला।
उधर, डीएसपी नवदीप सिंह ने शव मिलने की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक को मारकर बोरी में डाल सुनसान जगह पर फेंका गया है। शव को नालागढ़ डेड हाउस में शिनाख्त के लिए रखा गया है। सभी थानों-चौकियों में इसकी सूचना दे दी गई है।