पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार इंजीनियर की मौत हो गई। बरोटीवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ चिकित्सालय भेज दिया है। बरोटीवाला क्षेत्र में तीन दिन के भीतर यह दूसरी सड़क दुर्घटना है। हरियाणा के करनाल जिले के डाडुपुर रोडान निवासी 26 वर्षीय युवक संजीव कुमार पुत्र मेवा सिंह झाड़माजरी के पाल इंजीनियरिंग कंपनी में बतौर सर्विस इंजीनियर के पद पर तैनात था। वह बाइक पर सवार होकर जनरेटर को सर्विस करने के बाद वापस फैक्टरी की ओर आ रहा था। दोपहर बाद दो बजे जैसे ही वह अलंबिक चौक के समीप पहुंचा तो आरएम केमिकल की ओर से एक ट्रक (एचपी-12बी9657) तेज रफ्तारी से आया और बाइक से टकरा गया। आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार सड़क पर गिर गया। ट्रक का अगला टायर उसके पेट के ऊपर से घूम गया। जख्मी हालत में उसे बद्दी सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉ. विजय ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के चलते हुआ है। एसपी बिशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को सीज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। सूचना मिलते ही करनाल से उसके परिजन बद्दी के लिए रवाना हो गए हैं।
मेवा सिंह का इकलौता बेटा था संजीव
इंजीनियर संजीव कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इंजीनियरिंग करने के बाद वर्ष 2010 से वह झाड़माजरी स्थित पाल इंजीनियरिंग कंपनी में सर्विस इंजीनियरिंग के पद पर तैनात था। कंपनी के प्रबंधक ललित कुमार ने बताया कि संजीव को जनरेटर की सर्विस के लिए भेजा गया था और वापस आते समय यह हादसा हुआ। इंजीनियर ने हेलमेट भी पहना हुआ था, लेकिन ट्रक का अगला टायर उसके पेट के ऊपर से निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
10 फरवरी को हुई थी शादी
इंजीनियर संजीव कुमार का 10 फरवरी को विवाह हुआ था। पत्नी की विवाह की मेहंदी भी अभी हाथों से नहीं उतर पाई थी कि उसका पति उसे छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गया। पांच दिन पहले ही संजीव कुमार छुट्टी काट कर कंपनी आया था। पत्नी को जल्द ही वापस आने की बात कहकर ड्यूटी ज्वाइन की थी। संजीव कुमार के मित्र इंजीनियर मोहन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते डाडुपुर रोडान गांव में मातम छा गया है। उसके माता पिता व पत्नी सूचना मिलते ही बेसुध हो गए हैं। संजीव की एक बहन है। उसका विवाह भी संजीव के विवाह के साथ दस फरवरी को हुआ है।
औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार इंजीनियर की मौत हो गई। बरोटीवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ चिकित्सालय भेज दिया है। बरोटीवाला क्षेत्र में तीन दिन के भीतर यह दूसरी सड़क दुर्घटना है। हरियाणा के करनाल जिले के डाडुपुर रोडान निवासी 26 वर्षीय युवक संजीव कुमार पुत्र मेवा सिंह झाड़माजरी के पाल इंजीनियरिंग कंपनी में बतौर सर्विस इंजीनियर के पद पर तैनात था। वह बाइक पर सवार होकर जनरेटर को सर्विस करने के बाद वापस फैक्टरी की ओर आ रहा था। दोपहर बाद दो बजे जैसे ही वह अलंबिक चौक के समीप पहुंचा तो आरएम केमिकल की ओर से एक ट्रक (एचपी-12बी9657) तेज रफ्तारी से आया और बाइक से टकरा गया। आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार सड़क पर गिर गया। ट्रक का अगला टायर उसके पेट के ऊपर से घूम गया। जख्मी हालत में उसे बद्दी सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉ. विजय ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के चलते हुआ है। एसपी बिशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को सीज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। सूचना मिलते ही करनाल से उसके परिजन बद्दी के लिए रवाना हो गए हैं।
मेवा सिंह का इकलौता बेटा था संजीव
इंजीनियर संजीव कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इंजीनियरिंग करने के बाद वर्ष 2010 से वह झाड़माजरी स्थित पाल इंजीनियरिंग कंपनी में सर्विस इंजीनियरिंग के पद पर तैनात था। कंपनी के प्रबंधक ललित कुमार ने बताया कि संजीव को जनरेटर की सर्विस के लिए भेजा गया था और वापस आते समय यह हादसा हुआ। इंजीनियर ने हेलमेट भी पहना हुआ था, लेकिन ट्रक का अगला टायर उसके पेट के ऊपर से निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
10 फरवरी को हुई थी शादी
इंजीनियर संजीव कुमार का 10 फरवरी को विवाह हुआ था। पत्नी की विवाह की मेहंदी भी अभी हाथों से नहीं उतर पाई थी कि उसका पति उसे छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गया। पांच दिन पहले ही संजीव कुमार छुट्टी काट कर कंपनी आया था। पत्नी को जल्द ही वापस आने की बात कहकर ड्यूटी ज्वाइन की थी। संजीव कुमार के मित्र इंजीनियर मोहन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते डाडुपुर रोडान गांव में मातम छा गया है। उसके माता पिता व पत्नी सूचना मिलते ही बेसुध हो गए हैं। संजीव की एक बहन है। उसका विवाह भी संजीव के विवाह के साथ दस फरवरी को हुआ है।