हमीरपुर बाल स्कूल में चल रहे बाल विज्ञान मेले के दौरान उपस्थित प्रतिभागी बच्चे।
- फोटो : Hamirpur-HP
हमीरपुर। 27वां जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) में हुआ। सम्मेलन में 92 स्कूलों के लगभग 420 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्विनी चंबियाल, प्रधानाचार्य मंजू ठाकुर, दिनेश ठाकुर, करुण राणा, रेनू कौशल, नीलम शर्मा, रविंद्र सिंह, अरुण सहित सभी स्कूलों के अध्यापक तथा छात्र उपस्थित रहे।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सीनियर सेकेंडरी की श्रेणी में हमीरपुर पब्लिक स्कूल की अद्विता तथा गूंजन को प्रथम स्थान, एएनएम बड़ा ग्रां की अन्नया तथा आकांक्षा को द्वितीय तथा न्यू ईरा देरा परोल के आशुतोष और अंकुश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की सीनियर अर्बन श्रेणी में डीएवी भोटा के अभिषेक तथा अर्चित को प्रथम, हमीरपुर पब्लिक स्कूल की वंशिका तथा अनाहिता को द्वितीय स्थान तथा लक्ष्मी मेमोरियल के अंकित तथा उषा को तृतीय स्थान मिला।
रुरल श्रेणी में न्यू ईरा के अमिका को प्रथम स्थान
रुरल श्रेणी में न्यू ईरा के अमिका को प्रथम स्थान, डीएवी हमीरपुर ललित तथा सूर्यांश को द्वितीय तथा गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा की प्राची तथा विभूति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रश्नोत्तरी में जूनियर अर्बन की श्रेणी में डीएवी भोटा की अन्वी तथा पलक को प्रथम स्थान, हमीरपुर पब्लिक स्कूल के सात्विक तथा सृष्टि को द्वितीय रावमापा नादौन के किरण बाला तथा तनवी को तृतीय तथा रुरल जूनियर श्रेणी में गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा के समकक्ष तथा अभिनव को प्रथम स्थान, नीलम पब्लिक स्कूल की दीक्षिता तथा अभिलाषा को द्वितीय स्थान तथा रावमापा लोहारड़ी की शगुन तथा साक्षी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
एक्टिविटी कॉर्नर में जोलसप्पड़ का सुमित धीमान प्रथम
एक्टिविटी कॉर्नर में सीनियर सेकेंडरी की श्रेणी में रावमापा जोलसप्पड़ के सुमित धीमान ने प्रथम, हैप्स हीरा नगर स्कूल की रिया गौतम ने द्वितीय तथा न्यू ईरा परोल के अभिषेक ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर अर्बन की श्रेणी में हमीरपुर पब्लिक स्कूल की रिद्धम शर्मा को प्रथम, गुरुकुल पब्लिक स्कूल की अंशिका को द्वितीय तथा शिशु निकेतन सुजानपुर की अंशु कौशल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी श्रेणी में सीनियर रुरल एक्टिविटि कॉर्नर में हैप्स विकासनगर के विशेष को प्रथम, लिटल लिली फ्लावर रंगस के साहिल शर्मा को दूसरा तथा डीएवी घुब्बर की पलक राणा को तृतीय स्थान मिला। जूनियर अर्बन की श्रेणी में हमीरपुर पब्लिक स्कूल के शुभम कुमार, ऐम पब्लिक स्कूल की आकाष्वी को द्वितीय तथा लक्ष्मी मेमोरियल स्कूल की प्रिया शर्मा को तृतीय स्थान तथा जूनियर रुरल में रावमापा परोल की शायरी ठाकुर को प्रथम, डीएवी कांगू के अंकित को द्वितीय तथा न्यू ईरा परोल की अर्षिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
बाक्स:
एसडी स्कूल का शिव प्रथम स्थान पर रहा
गणित ओलंपियाड जूनियर श्रेणी में एसडी स्कूल हमीरपुर के शिव को प्रथम स्थान, हैप्स स्कूल के शिवांश तथा गौतम को द्वितीय स्थान, आर्यन पब्लिक स्कूल के अर्णव को तृतीय स्थान तथा गीतांजलि पब्लिक स्कूल के आर्यन तथा एमएससी सुजानपुर स्कूल के आर्यन ठाकुर को प्रशंसा पुरस्कार दिया गया। गणित ओलंपियाड की सीनियर श्रेणी में एक्मे पब्लिक स्कूल की अनन्या को प्रथम, हैप्स स्कूल विकासनगर की अतरिक्षिता को द्वितीय स्थान तथा डीएवी स्कूल के मयंक ठाकुर को तृतीय स्थान मिला। इसी श्रेणी में हैप्स हीरा नगर के ओजस शर्मा को प्रथम स्थान, लिली लिटल फ्लावर रंगस के मोहम्मद इरफान को द्वितीय तथा रावमापा बगवाड़ा की नीतिका को तृतीय श्रेणी में पुरस्कार दिए गए।
बाक्स:
स्किट प्रतियोगिता में द मैग्नेट स्कूल प्रथम
स्किट प्रतियोगिता में द मैग्नेट स्कूल हमीरपुर प्रथम स्थान पर, रावमापा महल द्वितीय स्थान तथा सुपर मैग्नेट स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। हमीर पब्लिक स्कूल के रहीम शर्मा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सावित्री पब्लिक स्कूल की महविश को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री तथा मैग्नेट स्कूल के अरुण को सर्वश्रेष्ठ निदेशक घोषित किया गया। मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में रावमापा जंदड़ू के विशाल प्रथम, रावमापा बयाड़ की ईशा द्वितीय तथा पीपीएस बणी के हर्ष तृतीय स्थान पर रहे।
हमीरपुर। 27वां जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) में हुआ। सम्मेलन में 92 स्कूलों के लगभग 420 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्विनी चंबियाल, प्रधानाचार्य मंजू ठाकुर, दिनेश ठाकुर, करुण राणा, रेनू कौशल, नीलम शर्मा, रविंद्र सिंह, अरुण सहित सभी स्कूलों के अध्यापक तथा छात्र उपस्थित रहे।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सीनियर सेकेंडरी की श्रेणी में हमीरपुर पब्लिक स्कूल की अद्विता तथा गूंजन को प्रथम स्थान, एएनएम बड़ा ग्रां की अन्नया तथा आकांक्षा को द्वितीय तथा न्यू ईरा देरा परोल के आशुतोष और अंकुश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की सीनियर अर्बन श्रेणी में डीएवी भोटा के अभिषेक तथा अर्चित को प्रथम, हमीरपुर पब्लिक स्कूल की वंशिका तथा अनाहिता को द्वितीय स्थान तथा लक्ष्मी मेमोरियल के अंकित तथा उषा को तृतीय स्थान मिला।
रुरल श्रेणी में न्यू ईरा के अमिका को प्रथम स्थान
रुरल श्रेणी में न्यू ईरा के अमिका को प्रथम स्थान, डीएवी हमीरपुर ललित तथा सूर्यांश को द्वितीय तथा गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा की प्राची तथा विभूति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रश्नोत्तरी में जूनियर अर्बन की श्रेणी में डीएवी भोटा की अन्वी तथा पलक को प्रथम स्थान, हमीरपुर पब्लिक स्कूल के सात्विक तथा सृष्टि को द्वितीय रावमापा नादौन के किरण बाला तथा तनवी को तृतीय तथा रुरल जूनियर श्रेणी में गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा के समकक्ष तथा अभिनव को प्रथम स्थान, नीलम पब्लिक स्कूल की दीक्षिता तथा अभिलाषा को द्वितीय स्थान तथा रावमापा लोहारड़ी की शगुन तथा साक्षी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
एक्टिविटी कॉर्नर में जोलसप्पड़ का सुमित धीमान प्रथम
एक्टिविटी कॉर्नर में सीनियर सेकेंडरी की श्रेणी में रावमापा जोलसप्पड़ के सुमित धीमान ने प्रथम, हैप्स हीरा नगर स्कूल की रिया गौतम ने द्वितीय तथा न्यू ईरा परोल के अभिषेक ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर अर्बन की श्रेणी में हमीरपुर पब्लिक स्कूल की रिद्धम शर्मा को प्रथम, गुरुकुल पब्लिक स्कूल की अंशिका को द्वितीय तथा शिशु निकेतन सुजानपुर की अंशु कौशल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी श्रेणी में सीनियर रुरल एक्टिविटि कॉर्नर में हैप्स विकासनगर के विशेष को प्रथम, लिटल लिली फ्लावर रंगस के साहिल शर्मा को दूसरा तथा डीएवी घुब्बर की पलक राणा को तृतीय स्थान मिला। जूनियर अर्बन की श्रेणी में हमीरपुर पब्लिक स्कूल के शुभम कुमार, ऐम पब्लिक स्कूल की आकाष्वी को द्वितीय तथा लक्ष्मी मेमोरियल स्कूल की प्रिया शर्मा को तृतीय स्थान तथा जूनियर रुरल में रावमापा परोल की शायरी ठाकुर को प्रथम, डीएवी कांगू के अंकित को द्वितीय तथा न्यू ईरा परोल की अर्षिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
बाक्स:
एसडी स्कूल का शिव प्रथम स्थान पर रहा
गणित ओलंपियाड जूनियर श्रेणी में एसडी स्कूल हमीरपुर के शिव को प्रथम स्थान, हैप्स स्कूल के शिवांश तथा गौतम को द्वितीय स्थान, आर्यन पब्लिक स्कूल के अर्णव को तृतीय स्थान तथा गीतांजलि पब्लिक स्कूल के आर्यन तथा एमएससी सुजानपुर स्कूल के आर्यन ठाकुर को प्रशंसा पुरस्कार दिया गया। गणित ओलंपियाड की सीनियर श्रेणी में एक्मे पब्लिक स्कूल की अनन्या को प्रथम, हैप्स स्कूल विकासनगर की अतरिक्षिता को द्वितीय स्थान तथा डीएवी स्कूल के मयंक ठाकुर को तृतीय स्थान मिला। इसी श्रेणी में हैप्स हीरा नगर के ओजस शर्मा को प्रथम स्थान, लिली लिटल फ्लावर रंगस के मोहम्मद इरफान को द्वितीय तथा रावमापा बगवाड़ा की नीतिका को तृतीय श्रेणी में पुरस्कार दिए गए।
बाक्स:
स्किट प्रतियोगिता में द मैग्नेट स्कूल प्रथम
स्किट प्रतियोगिता में द मैग्नेट स्कूल हमीरपुर प्रथम स्थान पर, रावमापा महल द्वितीय स्थान तथा सुपर मैग्नेट स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। हमीर पब्लिक स्कूल के रहीम शर्मा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सावित्री पब्लिक स्कूल की महविश को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री तथा मैग्नेट स्कूल के अरुण को सर्वश्रेष्ठ निदेशक घोषित किया गया। मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में रावमापा जंदड़ू के विशाल प्रथम, रावमापा बयाड़ की ईशा द्वितीय तथा पीपीएस बणी के हर्ष तृतीय स्थान पर रहे।