हमीरपुर। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में पोर्टेबल एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीन पहुंच गई है। लाखों की इस मशीनरी के आने से अब मरीजों को बेहतर लाभ मिलेगा। आपातकालीन स्थिति में इस पोर्टेबल एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड मशीन की सेवाएं ली जाएंगी। पहले मरीजों को आपात स्थिति के दौरान एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए अस्पताल परिसर के साथ स्थित अलग ब्लॉक में जाना पड़ता था।
ऐसे में मरीजों सहित उनके तीमारदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब बिस्तर पर ही मरीज का एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड हो जाएगा। हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में पोर्टेबल एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड की मशीन को इंस्टॉल कर दिया गया है तथा इसकी सेवाएं मिलना शुरू हो गई हैं। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड की सुविधा ऊपरी भवन में मिलती है। हालांकि, ओपीडी की सुविधा मुख्य भवन में चल रही है, जबकि अल्ट्रासाउंड एक्स-रे करवाने के लिए मरीजों को नए भवन तक चलकर जाना पड़ता है।
कई बार मरीजों को स्ट्रक्चर पर लेटा कर ले जाना पड़ता है। इससे मरीजों व उनके तीमारदारों को दिक्कतें पेश आती हैं। एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड करवाने के बाद फिर मरीजों को वार्ड तक पहुंचना पड़ता है। अब पोर्टेबल एक्स रे तथा अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होने के बाद मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर सेवाएं मिलेंगी। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान का कहना है कि पोर्टेबल एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड की मशीन को स्थापित कर दिया गया है।