संवाद न्यूज एजेंसी
चंबा। चंबा-जोत मार्ग को चौड़ा करने के दौरान की जा रही ब्लास्टिंग से मंगला पंचायत के 22 मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। इस वजह से क्षेत्र के हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चट्टानों को तोड़ने के लिए की जाने वाली ब्लास्टिंग से रठियार पेयजल स्रोत से कोटा स्थित 50 हजार लीटर क्षमता के पेयजल टैंक के लिए बिछाई मुख्य लाइन भनेरा के पास बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है।
इस कारण मंगला पंचायत बांशिदों की दिक्कतें बढ़ गई है। पेयजल की आपूर्ति के बाधित होने से ग्रामीणों को प्राकृतिक जल स्रोत से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से पेयजल की आपूर्ति को बहाल करने की मांग उठाई है।
बता दें कि मंगला पंचायत के तहत गांव कोटा, हथेड़ी, डडियारा, हट्टी मोहल्ला, पधरोटा, ओहली, डोली, मंगला सहित आसपास के विभिन्न मोहल्लों में बीते कुछ दिनों से पेयजल की आपूर्ति बार-बार ठप हो जाती है। पेयजल की आपूर्ति के बंद होने से लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों का से पानी ढोकर लाना पड़ता है।
ग्रामीण राजेंद्र कुमार, भुवनेश कुमार, विकास, अजय कुमार और नरेश कुमार ने बताया कि पानी के बिलों का समयानुसार भुगतान करने के बाद भी पेयजल की आपूर्ति बंद है। इस कारण ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान करवाने की मांग उठाई है।
जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश कपूर ने बताया कि चंबा-जोत मार्ग को चौड़ा करने का कार्य चल रहा है। इस कारण भनेरा के पास ब्लास्टिंग से बार-बार पेयजल की लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। कहा कि कार्य करवा रहे ठेकेदार को चेताया गया है कि यदि दोबारा लाइन के क्षतिग्रस्त हुई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।