{"_id":"5e4c1db78ebc3ef26c09a5b2","slug":"education-bilaspur-news-sml3248385152","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0939\u093f\u0902\u0926\u0940 \u0938\u0941\u0932\u0947\u0916 \u092e\u0947\u0902 \u091b\u0920\u0940 \u0915\u0915\u094d\u0937\u093e \u092e\u0947\u0902 \u0938\u093f\u092f\u093e \u0914\u0930 \u0938\u093e\u0924\u0935\u0940\u0902 \u092e\u0947\u0902 \u0908\u0936\u093f\u0924\u093e \u092a\u094d\u0930\u0925\u092e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
हिंदी सुलेख में छठी कक्षा में सिया और सातवीं में ईशिता प्रथम
रावमापा दधोल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के साथ अध्यापक।
- फोटो : BILASPUR
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
भरड़ी(बिलासपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल में छठी, सातवीं और आठवीं कक्षाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने पुरस्कृत किया।
हिंदी सुलेख में छठी कक्षा में सिया कुमारी, सातवीं कक्षा में ईशिता व आठवीं कक्षा में प्रियंका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंग्लिश में कैलीग्राफ्री प्रतियोगिता में छठी कक्षा में दीक्षा कुमारी, सातवीं कक्षा में सचिन, आठवीं कक्षा में निखिल ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों की अच्छा लेख लिखने में रुचि बढ़ेगी और अच्छा लिखेंगे तो पढ़ने में मन लगेगा। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार, राजेश राव, मीना भारद्वाज, सुषमा व आशा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
भरड़ी(बिलासपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल में छठी, सातवीं और आठवीं कक्षाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने पुरस्कृत किया।
हिंदी सुलेख में छठी कक्षा में सिया कुमारी, सातवीं कक्षा में ईशिता व आठवीं कक्षा में प्रियंका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंग्लिश में कैलीग्राफ्री प्रतियोगिता में छठी कक्षा में दीक्षा कुमारी, सातवीं कक्षा में सचिन, आठवीं कक्षा में निखिल ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों की अच्छा लेख लिखने में रुचि बढ़ेगी और अच्छा लिखेंगे तो पढ़ने में मन लगेगा। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार, राजेश राव, मीना भारद्वाज, सुषमा व आशा सहित अन्य लोग मौजूद थे।