घुमारवीं(बिलासपुर) पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाली ग्राम पंचायत घुमारवीं के गांव चुवाड़ी में बुधवार एक गोशाला गिर गई। यह गोशाला जयलाल पुत्र डंडू राम की बताई जा रही है। गोशाला के मालिक जयलाल ने इस घटना की सूचना पुलिस थाना घुमारवीं को दी। पुलिस थाना घुमारवीं एचएचसी मदनलाल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। पुलिस ने मौके पर लोगों के बयान लिखे। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में पशु सुरक्षित हैं। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि पशुशाला गिरने की सूचना पुलिस थाना घुमारवीं में प्राप्त हुई है।
---------------
घुमारवीं(बिलासपुर) पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाली ग्राम पंचायत घुमारवीं के गांव चुवाड़ी में बुधवार एक गोशाला गिर गई। यह गोशाला जयलाल पुत्र डंडू राम की बताई जा रही है। गोशाला के मालिक जयलाल ने इस घटना की सूचना पुलिस थाना घुमारवीं को दी। पुलिस थाना घुमारवीं एचएचसी मदनलाल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। पुलिस ने मौके पर लोगों के बयान लिखे। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में पशु सुरक्षित हैं। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि पशुशाला गिरने की सूचना पुलिस थाना घुमारवीं में प्राप्त हुई है।
---------------