विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   temperature dropped by two degrees due to fog road and rail traffic affected

सोनीपत: कोहरे से दो डिग्री तक गिरा पारा, सड़क और रेल यातायात रहा प्रभावित

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Updated Sun, 19 Feb 2023 12:30 AM IST
temperature dropped by two degrees due to fog road and rail traffic affected
कोहरे के बीच सड़क से गुजरते वाहन।
संवाद न्यूज एजेंसी

सोनीपत/गोहाना। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर वातावरण में बदलाव आया और वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ गई। हवा के थमने से शनिवार तड़के घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण जहां दृश्यता घटकर 30 से 50 मीटर तक रह गई थी। वहीं तापमान में भी दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। कोहरे का असर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रहा, जिससे सड़कों पर वाहन दिन में भी लाइट जलाकर एक-दूसरे के पीछे रेंगते हुए नजर आए। वहीं ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 30 मिनट से तीन घंटे तक की देरी से चली।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से वातावरण में नमी की मात्रा भी बढ़ गई और हवा भी बंद हो गई। जिस कारण शुक्रवार देर रात से कोहरे का प्रभाव बढ़ना शुरू हो गया था। तड़के तक ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। जिससे दृश्यता बेहद कम रही। सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। वाहनों की गति पर भी ब्रेक लगे रहे। कोहरे का असर कम होने के बाद ही वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि दो दिन पहले तक जिले का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।


कोहरे से गेहूं की फसलों को मिलेगा फायदा
गोहाना खंड में कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. राजेंद्र मेहरा ने बताया कि फरवरी महीने में कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। शनिवार को कोहरे के चलते तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आई है। इससे गेहूं की फसल को फायदा मिलेगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि खेत में हल्की सिंचाई की व्यवस्था रखें। इससे फसल की बढ़वार तेजी से होगी। कोहरे से गेहूं और गन्ने की फसलों को फायदा होगा।

कितनी देरी से चलीं ट्रेनें
गाड़ी संख्या ट्रेन का नाम देरी
11078 झेलम एक्सप्रेस 2.00 घंटे
04406 कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर 0.52 घंटे
04472 पानीपत-गाजियाबाद पैसेंजर 0.45 घंटे
12058 जनशताब्दी एक्सप्रेस 0.35 घंटे
04178 कुरुक्षेत्र-दिल्ली पैसेंजर 1.17 घंटे
04588 पानीपत- दिल्ली पैसेंजर 0.40 घंटे
14508 बठिंडा एक्सप्रेस 0:40 घंटे
04452 कुरुक्षेत्र-दिल्ली पैसेंजर 0.55 घंटे
11057 अमृतसर एक्सप्रेस 2.30 घंटे
12919 मालवा एक्सप्रेस 3.25 घंटे
11841 गीता जयंती एक्सप्रेस 2.34 घंटे
12925 पश्चिम एक्सप्रेस 1.02 घंटे
02581 दिल्ली-पानीपत 1.00 घंटा


पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ गई थी और हवाएं बंद हो गई थी। जिससे कोहरे का प्रभाव बढ़ गया। शनिवार को कोहरा छाने से वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गए। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हवाओं की दिशा उत्तर पश्चिमी बदलकर दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी हो गई है। जिस कारण दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी। वहीं 21 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म हो जाएगा, जिससे हवाओं की दिशा बदलकर उत्तर पश्चिमी हो जाएगी, जिससे तापमान में फिर गिरावट आएगी।
डॉ. प्रेमदीप, मौसम वैज्ञानिक, केवीके सोनीपत।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें