लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Sonipat: Teenager went for run on Khevda Road abducted, rescued by police

Sonipat: दौड़ लगाने गए किशोर का अपहरण कर मोबाइल लूटा, पुलिस का दबाव बढ़ा तो छोड़कर भागे, एक काबू

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 26 Jan 2023 03:24 PM IST
सार

गांव बहालगढ़ स्थित बंजारा बस्ती निवासी जयकुमार ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह मेहनत मजदूरी करते हैं। उनके पास एक बेटा प्रिंस (15) व दो बेटियां है। वह बुधवार शाम छह बजे अपनी मां के साथ गांव की चौपाल में थे।

Sonipat: Teenager went for run on Khevda Road abducted, rescued by police
थाना बहालगढ़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

सोनीपत के गांव बहालगढ़ के पास खेवड़ा रोड पर दौड़ लगाने गए किशोर का ईको वैन सवार तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। किशोर के साथी ने मौके से बचकर भागने के बाद किशोर के परिजनों को अवगत कराया। जिस पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसी बीच आरोपियों ने किशोर के साथी के पास कॉल कर उसे बुलाया तो पुलिस को उनके मोबाइल नंबर का पता लग गया। पुलिस ने कॉल करनी शुरू की तो वह किशोर का मोबाइल लूटने के बाद उसे छोडक़र भाग गए। किशोर अपने परिजनों के पास पहुंचा और पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने अपहरण, लूट व जुवेनाइल एक्ट का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


गांव बहालगढ़ स्थित बंजारा बस्ती निवासी जयकुमार ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह मेहनत मजदूरी करते हैं। उनके पास एक बेटा प्रिंस (15) व दो बेटियां है। वह बुधवार शाम छह बजे अपनी मां के साथ गांव की चौपाल में थे। इसी दौरान गांव का जतिन उनके पास आया और उसने बताया कि वह तथा प्रिंस खेवड़ा रोड बाईपास पर दौड़ लगाने गए थे। इसी दौरान एक ईको वैन सवार तीन युवक खेवड़ा की तरफ से उनके पास आए। वह प्रिंस का अपहरण कर ले गए हैं। उन्होंने उसका भी अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन वह बचकर भाग गया। जिस पर उसने जतिन का मोबाइल लेकर अपने बेटे के मोबाइल पर कॉल की तो वह बंद मिला।


वह खेवड़ा रोड बाईपास की तरफ गए तो उन्हें वहां कोई नहीं मिला। इस पर उन्होंने पुलिस के डायल 112 नंबर पर कॉल कर दी। इसी दौरान एक मोबाइल नंबर से जतिन के पास कॉल आई। उस पर उनके बेटे प्रिंस ने बात करते हुए जतिन को कहा कि गांव असावरपुर में आ जा। इसके बाद एक अन्य नंबर से कॉल आई और फिर प्रिंस ने बात कर कहा कि जल्दी असावरपुर आ जा। इसी दौरान पुलिस टीम उनके पास आ गई। पुलिस ने जतिन के पास आए नंबरों पर कॉल की तो किसी ने फोन नहीं उठाया। पुलिस असावरपुर की तरफ गई तो कॉल आने के 15 मिनट बाद प्रिंस ने एक नंबर से कॉल कर बताया कि वह बहालगढ़ है और एक रेहड़ी वाले के नंबर से कॉल कर रहा है। जिस पर पुलिस व परिजन वहां पहुंचे। 

प्रिंस ने परिजनों को बताया कि ईको सवार उसका अपहरण कर गांव असावरपुर के पास राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में ले गए थे। उन्होंने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। उन्होंने उससे पैसे मांगे तो उसने पैसे होने से मना कर दिया। उन्होंने उससे पूछा कि मौके से भागा युवक कौन था। उसने उन्हें बताया कि उसका दोस्त था। तब उन्होंने ही उसके पास कॉल कराकर उसे बुलाने के कहा था। युवक आपस में एक-दूसरे को साहिल, योगेश व सलमान के नाम से पुकार रहे थे। जिस पर पुलिस ने देर रात डेढ़ बजे जयकुमार के बयान पर अपहरण, लूट व जुवेनाइल एक्ट का मुकदमा मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वीरवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान गांव गंगाना निवासी साहिल के रूप में हुई है। वह अपने साथियों संग कुंडली क्षेत्र में फ्लैट लेकर रह रहे हैँ। पुलिस उनके साथियों का पता लगा रही है।

देर शाम किशोर के अपहरण की सूचना मिली थी। पुलिस ने तलाश की तो इसी दौरान दो मोबाइल नंबर की जानकारी मिली। उन पर कॉल करनी शुरू की तो अपहृता किशोर को छोडक़र भाग गए। किशोर को सकुशल बरामद करने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य को भी जल्द पकड़ा जाएगा। - इंस्पेक्टर ऋषिकांत, थाना प्रभारी, बहालगढ़
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed