{"_id":"6035582a8ebc3e14fe0345a0","slug":"bee-attack-50-peoples-sonipat-news-rtk5968845125","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0939\u0935\u0928 \u0915\u093e \u0927\u0941\u0906\u0902 \u091b\u0924\u094d\u0924\u0947 \u0924\u0915 \u092a\u0939\u0941\u0902\u091a\u093e \u0924\u094b \u092e\u0927\u0941\u092e\u0915\u094d\u0916\u093f\u092f\u094b\u0902 \u0928\u0947 50 \u0932\u094b\u0917\u094b\u0902 \u0915\u094b \u0921\u0902\u0915 \u092e\u093e\u0930\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
हवन का धुआं छत्ते तक पहुंचा तो मधुमक्खियों ने 50 लोगों को डंक मारा
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
खरखौदा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडौरा में मंगलवार को टीकाराम जयंती पर हवन किया गया। इसमें स्कूल स्टाफ के साथ ग्रामीण भी पहुंचे और यज्ञ में आहुति दी। वहां हवन करने के दौरान निकला धुआं पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते तक पहुंच गया। जिससे मधुमक्खियों ने हवन में शामिल करीब 50 लोगों को डंक मार दिया। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। जिन लोगों को मधुमक्खियों ने काटा, उन सभी को इंजेक्शन लगवाया गया। इसके बाद सभी की स्थिति सामान्य है।
टीकाराम जयंती पर मंडौरा गांव के स्कूल में आयोजित हवन में आहुति देने के लिए शिक्षकों के अलावा काफी ग्रामीण पहुंचे थे। जहां चौ. टीकाराम वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अनिल दहिया ने कहा कि टीकाराम जयंती पर सिर्फ हवन करने से उनका मिशन पूरा नहीं होगा। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने घर की कड़ियां उतारकर दान कर दी थी। ऐसे में वे चाहते हैं कि गांव के स्कूल में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले और विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए जल्द ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा। वहीं वह प्रयास करेंगे कि कोई इस सरकारी स्कूल को गोद ले, ताकि यहां पर बेहतर व्यवस्थाएं दे सके इस दौरान सरपंच मनजीत, रामकिशन, धर्म, खजान सिंह, महावीर, सुरेंद्र, जगदेव, वेदपाल, नीटू, देवेंद्र, भान सिंह, हरिओम, आनंद सिंह, राजपाल, जयपाल, जयप्रकाश व प्राचार्य सुनील लाकड़ा मौजूद रहे।
खरखौदा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडौरा में मंगलवार को टीकाराम जयंती पर हवन किया गया। इसमें स्कूल स्टाफ के साथ ग्रामीण भी पहुंचे और यज्ञ में आहुति दी। वहां हवन करने के दौरान निकला धुआं पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते तक पहुंच गया। जिससे मधुमक्खियों ने हवन में शामिल करीब 50 लोगों को डंक मार दिया। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। जिन लोगों को मधुमक्खियों ने काटा, उन सभी को इंजेक्शन लगवाया गया। इसके बाद सभी की स्थिति सामान्य है।
टीकाराम जयंती पर मंडौरा गांव के स्कूल में आयोजित हवन में आहुति देने के लिए शिक्षकों के अलावा काफी ग्रामीण पहुंचे थे। जहां चौ. टीकाराम वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अनिल दहिया ने कहा कि टीकाराम जयंती पर सिर्फ हवन करने से उनका मिशन पूरा नहीं होगा। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने घर की कड़ियां उतारकर दान कर दी थी। ऐसे में वे चाहते हैं कि गांव के स्कूल में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले और विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए जल्द ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा। वहीं वह प्रयास करेंगे कि कोई इस सरकारी स्कूल को गोद ले, ताकि यहां पर बेहतर व्यवस्थाएं दे सके इस दौरान सरपंच मनजीत, रामकिशन, धर्म, खजान सिंह, महावीर, सुरेंद्र, जगदेव, वेदपाल, नीटू, देवेंद्र, भान सिंह, हरिओम, आनंद सिंह, राजपाल, जयपाल, जयप्रकाश व प्राचार्य सुनील लाकड़ा मौजूद रहे।