कलानौर कस्बे में तीन युवकों ने रिवॉल्वर दिखाकर शुक्रवार शाम पौने पांच बजे भिवानी के रिटायर नेवी अफसर की कार छीन ली। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तीनों युवक सफेद रंग का परना ओढ़े हुए कार के नजदीक दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में कलानौर थाने में मामला दर्ज किया गया है। सीआईए की टीम चालक से पूछताछ कर रही है, ताकि युवकों तक पहुंचा जा सके।
भिवानी के विद्या नगर निवासी महा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे के पास गुरुग्राम गया था। वहां पर बेटे के परिचित के मकान का उद्घाटन था। दोपहर बाद वह पत्नी के साथ कार में सवार होकर भिवानी लौट रहा था तो कलानौर के पुराने बस स्टैंड के नजदीक अपने परिचित डॉक्टर के पास रुक गया। कर चालक कार में ही बैठा रहा। तभी तीन युवक कार के पास आए। एक युवक आगे निकल गया, जबकि एक पीछे रह गया। बीच वाले युवक ने चालक को रिवॉल्वर दिखाकर नीचे उतार दिया। इसके बाद तीनों युवक कार लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर कार लेकर भागने वाले युवकों की तलाश कर रही है।
बच गए पांच लाख के जेवरात
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि दंपति के पास पांच लाख रुपये के जेवरात थे, जो महिला ने अपने पास बैग में ले रखे थे। अगर जेवरात गाड़ी में होते तो वे भी जा चुके होते।
कलानौर कस्बे में तीन युवकों ने रिवॉल्वर दिखाकर शुक्रवार शाम पौने पांच बजे भिवानी के रिटायर नेवी अफसर की कार छीन ली। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तीनों युवक सफेद रंग का परना ओढ़े हुए कार के नजदीक दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में कलानौर थाने में मामला दर्ज किया गया है। सीआईए की टीम चालक से पूछताछ कर रही है, ताकि युवकों तक पहुंचा जा सके।
भिवानी के विद्या नगर निवासी महा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे के पास गुरुग्राम गया था। वहां पर बेटे के परिचित के मकान का उद्घाटन था। दोपहर बाद वह पत्नी के साथ कार में सवार होकर भिवानी लौट रहा था तो कलानौर के पुराने बस स्टैंड के नजदीक अपने परिचित डॉक्टर के पास रुक गया। कर चालक कार में ही बैठा रहा। तभी तीन युवक कार के पास आए। एक युवक आगे निकल गया, जबकि एक पीछे रह गया। बीच वाले युवक ने चालक को रिवॉल्वर दिखाकर नीचे उतार दिया। इसके बाद तीनों युवक कार लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर कार लेकर भागने वाले युवकों की तलाश कर रही है।
बच गए पांच लाख के जेवरात
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि दंपति के पास पांच लाख रुपये के जेवरात थे, जो महिला ने अपने पास बैग में ले रखे थे। अगर जेवरात गाड़ी में होते तो वे भी जा चुके होते।