लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Drunken youth created ruckus in DLF Colony of Rohtak

Rohtak: नशे में धुत्त युवकों ने किया DLF कॉलोनी में तांडव, रेस्टोरेंट में शराब पीने से रोका तो की तोड़फोड़

अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Tue, 07 Feb 2023 01:41 AM IST
सार

रेस्टोरेंट में शराब पीने से रोकाने पर तोड़फोड़ के बाद बाहर निकल कर राहगीरों को भी पीटा। इससे इलाके में दहशत फैल गई। युवकों की इस हरकत से पॉश कॉलोनी में हड़कंप मच गया। देर रात तक पुलिस मामले की कागजी कार्रवाई में जुटी थी।

Drunken youth created ruckus in DLF Colony of Rohtak
कार के शीशे तोड़े। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरियाणा के रोहतक में नशे में धुत्त युवकों ने सोमवार शाम को डीएलएफ कॉलोनी में जमकर तांडव किया। कॉलोनी में स्थित एक रेस्टोरेंट में संचालक ने युवकों को शराब पार्टी पर टोक दिया। इसी बात से खफा होकर नशे में धुत्त युवकों ने जमकर उत्पात मचाया।



हाथों में लाठी, डंडे लिए युवकों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ के बाद सड़क पर जा रहे राहगीरों को भी नहीं छोड़ा, जो भी सामने आया, उसे पीटा। युवकों की इस हरकत से पॉश कॉलोनी में हड़कंप मच गया। देर रात तक पुलिस मामले की कागजी कार्रवाई में जुटी थी।


डीएलएफ कॉलोनी स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार शाम 10-15 युवक पार्टी करने आए। उन्होंने सुबह ही हॉल बुक किया था। बुकिंग करते समय शराब पार्टी या धूम्रपान नहीं करने की शर्त तय हुई थी। इसके बावजूद युवक नहीं माने और शराब पीकर नाचने-कूदने लगे। इस पर रेस्टोरेंट संचालक ने उन्हें टोका तो युवकों ने लाठीं-डंडों से हमला कर दिया।

रेस्टोरेंट के शीशे, गमले व अन्य सामान तोड़फोड़ कर सड़क पर निकल गए। सड़क पर चलते समय रास्ते में उन्हें जो भी मिला उसे थप्पड़, लात, घूंसे मारे। सड़क पर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंची। इस बीच युवक जा चुके थे।

डीएलएफ स्थित रेस्टोरेंट में कुछ युवक जन्म दिन की पार्टी करने आए थे। शराब पीने से टोकने पर युवकों ने तोड़फोड़ कर दी। रेस्टोरेंट संचालक वीर नारंग की शिकायत पर मामले में कार्रवाई की जा रही है। -देवेंद्र, प्रभारी, आर्य नगर थाना।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed