फोटो 6, 7, 8 ( सीसीटीवी फुटेज के फोटो)
सांड़ ने बुजुर्ग को पटका, चली गई जान
सीसीटीवी में कैद हुई घटना, लाठी से दूर भगाने के बावजूद सांड़ ने मारी टक्कर
संवाद न्यूज एजेंसी
थर्मल। मतलौडा ब्लॉक के थर्मल क्षेत्र के गांव सौदापुर में रविवार की शाम सांड़ ने 65 वर्षीय बुजुर्ग की जान ले ली। सांड़ ने उन्हें जमीन से छह फुट ऊपर उछाल कर सड़क पर पटक दिया। गंभीर रूप से चोटिल होने से वह बेसुध हो गए। आसपास के लोग उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
घटना रविवार की शाम करीब पांच बजे की है। 65 वर्षीय दीपचंद सुबह किसी से काम से बाहर गए थे और शाम को घर लौट रहे थे। उनके घर के रास्ते की गली में दो सांड़ घूम रहे थे। दीपचंद के पास लाठी थी, जिसे दिखाकर उन्होंने गली में आगे बढ़ने का प्रयास किया। नाराज होकर सांड़ ने हमला करते हुए उन्हें गली की दीवार में सटा दिया। सांड़ जैसे ही दूर हटा तो दीपचंद ने अपने बचाव के लिए सांड़ को लाठी मारी, जिससे वह दूर हट जाए, लेकिन सांड़ ने दोबारा हमला कर दिया। उन्हें सींगों से हवा में उठा लिया और दो बार हवा में उछालते हुए तीसरी बार में करीब छह फुट ऊंचा उछालकर जमीन पर पटक दिया। दीपचंद के सिर में गंभीर चोट लगी और वह बेसुध हो गए। आसपास के लोग उन्हें तुरंत ही निजी अस्पताल ले गए। वहां से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना से ग्रामीणों में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है । ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब पांच दर्जन के अधिक सांड़ घूम रहे हैं। अब तक 24 से अधिक लोगों को वे घायल कर चुके हैं। इन्हें पकड़कर गोशाला में पहुंचाने की दिशा मेें प्रशासन की ओर से कदम नहीं उठाया जा रहा है।