{"_id":"63f9ef191d007cae0709d4c5","slug":"panipat-police-arrested-5-accused-including-mastermind-of-bunty-s-murder-2023-02-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Panipat: बंटी की हत्या का मास्टरमाइंड सहित 5 आरोपी काबू, 4 अवैध हथियार व 20 जिंदा कारतूस बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Panipat: बंटी की हत्या का मास्टरमाइंड सहित 5 आरोपी काबू, 4 अवैध हथियार व 20 जिंदा कारतूस बरामद
माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 25 Feb 2023 04:51 PM IST
बंटी हत्या मामले में सीआईए टू की टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दंबिस देते हुए वारदात के मास्टर माइंड सहित पांच आरोपियों को शुक्रवार साय समालखा में पूल के नीचे व एक गेस्ट हाउस के पास से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपियों ने बंटी की गोली मारकर हत्या करने बारे स्वीकारा।
पानीपत पुलिस ने 20 फरवरी को हुई 27 वर्षीय बंटी की हत्या की वारदात को सुलझाते हुए वारदात के मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान सुरेंद्र निवासी बबैल हाल गुरूग्राम, राजेश, श्याम सुंदर, अनिल निवासी चुलकाना व रिंकू निवासी बसताड़ा करनाल के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक शशशांक कुमार सावन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की जिम्मेवारी सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह व उनकी टीम को सौंपी गई थी।
तीन दिन के रिमांड पर आरोपी
सीआईए टू की टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दंबिस देते हुए वारदात के मास्टर माइंड सहित पांच आरोपियों को शुक्रवार साय समालखा में पूल के नीचे व एक गेस्ट हाउस के पास से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपियों ने बंटी की गोली मारकर हत्या करने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किये अवैध 3 देसी कट्टे, एक देसी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस व कार बरामद कर पांचों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया जहा से आरोपी राजेश व श्याम सुंदर को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयोग बाइक बरामद करने के लिए आरोपी सुरेंद्र, रिंकू व अनिल को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
आरोपी सुरेंद्र चचेरी बहन के प्रेम विवाह से खफा था
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी सुरेंद्र की चचेरी बहन ने करीब 3 साल पहले अपने ही गांव के 27 वर्षीय युवक बंटी के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। प्रेम विवाह के बाद से दोनों पानीपत अंसल में किराये पर कमरा लेकर एक साथ रह रहे थे। आरोपी सुरेंद्र इससे खफा होकर बंटी से लंबे समय से रजिश रखे हुए था। सुरेंद्र किसी भी किमत पर अपने सम्मान के लिए बंटी को मौत के घाट उतारना चाहता था। बंटी की हत्या करने के लिए वह करीब 3 महीने पहले तीन अवैध देसी कट्टे, एक देसी पिस्तौल व काफी संख्या में कारतूस यूपी व बिहार से खरीदकर लाया था। आरोपी सुरेंद्र ने अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर 19 फरवरी को समालखा में पहलवान ढाबा पर बैठकर बंटी की हत्या की योजना बनाई।
रेकी कर दिया वारदात को अंजाम
आरोपी सुरेंद्र ने साथी आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाने के बाद 20 फरवरी को कार में सवार होकर सुबह से साय तक शहर में विभिन्न स्थानों पर बंटी की रेकी की। बंटी अंसल में साय के समय अपनी सब्जी की फड़ पर बैठा दिखाई दिया। सुरेंद्र ने साथी आरोपियों को बंटी की लोकेशन की जानकारी दी। आरोपी राजेश, रिंकू, श्याम सुंदर व अनिल हथियारों से लैस होकर दो अलग-अलग बाइक से अंसल में बंटी की सब्जी की फड़ी पर पहुंचे वहा ताबड़तोड़ फायरिंग कर बंटी को मौत के घाट उतारकर फरार हो गए थे।
तीन आरोपी एक दूसरे के रिश्तेतेदार
आरोपी सुरेद्र, राजेश व रिंकू आपस में रिश्तेदार है। आरोपी राजेश सुरेंद्र के मामा का लड़का है वही आरोपी रिकू सुरेंद्र के भाई का साला है। आरोपी श्याम सुंदर व अनिल राजेश के दोस्त है। राजेश के कहने पर ही दोनों वारदात को अंजाम देने में शामिल हुए थे। आरोपी रिंकू का पहले भी अपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी को करनाल जिला के थाना मधुबन में वर्ष 2012 में दर्ज हत्या के एक मामले में 20 साल की सजा हो चुकी है। आरोपी माननीय न्यायालय से वर्ष 2018 में बेल पर बाहर आया था। मृतक बंटी के छोटे भाई की शिकायत पर थाना सेक्टर 13/17 में मुकदमा दर्ज है
बंटी ने गांव की एक युवती से 3 साल पहले लव मैरिज की थी
थाना सेक्टर 13/17 में विजय पुत्र वेद प्रकाश निवासी गांव बबैल ने शिकायत देकर बताया था वह अपने बड़े भाई बंटी के साथ अंसल स्थित हाउसिंग बोर्ड के फ्लेट में किराये पर रहता है। दोनों भाई अंसल में फुटपाथ पर सब्जी की दुकान लगाते है। बंटी ने गांव की एक युवती से 3 साल पहले लव मैरिज की थी। युवती के ताऊ का लड़का सुरेंद्र व संदीप शादी के बाद से लगातार रेकी कर रहे थे। जिनको आज सुबह भी हमारा पीछा करते हुए सब्जी मंडी व घर के आस पास देखा गया।
20 फरवरी की साय करीब 7:30 बजे वह भाई बंटी के साथ दुकान पर सब्जी बेच रहा था। तभी एक सफेद रंग की कार में 4/5 अज्ञात लड़के आए जिन्होंने आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उसने सब्जी की करेटों की आड में छुपकर जांन बचाई। बंटी को कई गोलियां लगी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर हथियारों सहित गाड़ी में बैठकर भैंसवाल की तरफ भाग गए। गंभीर रूप से घायल भाई बंटी को वह इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर जा रहा था। बंटी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वारदात में बंटी की पत्नी की मां का भी हाथ है। विजय की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या व जानलेवा हमला करने की धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व घरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।