पंचकूला। डेराबस्सी के राजीव सैनी की हत्या साढ़े पांच लाख रुपये के लेनदेन में ही हुई थी। दोनों हत्यारोपियों गुरविंदर सिंह निवासी शक्ति नगर, मोहाली और जसपाल सिंह निवासी गुलाबगढ़ रोड डेराबस्सी को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने बुधवार को दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है।
चंडीमंदिर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों से हत्या में प्रयोग किए गए औजार और रकम की बरामदगी करनी है। पुलिस ने बताया कि राजीव ने साढ़े पांच लाख रुपये कनाडा जाने के लिए दोनों आरोपियों के माध्यम से एजेंट मनीष को दिए थे। एजेंट राजीव को लगातार टाल रहा था और वह अपने पैसे मांग रहा था। साढ़े पांच लाख रुपये लौटाने न पड़ें, इसलिए दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। एक सोची समझी साजिश के तहत राजीव सैनी को फोन करके घर से बुलाया और पार्टी करने के बहाने अपने साथ ले आए। दोनों आरोपी उसे लेकर देर रात तक इधर-उधर घूमते रहे। इसके बाद मोरनी रोड पर लगने वाले फोरेस्ट नाके से थोड़ा आगे ले जाकर हत्या कर दी और शव खाई में फेंक दिया।
थाना प्रभारी अरविंद कंबोज ने बताया कि इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। आरोपियों ने भागते समय उन्हें भी कुचलने की कोशिश की थी। आरोपियों की गाड़ी कुछ दूर आगे जाने के बाद अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई और वह गाड़ी को छोड़ भाग गए। वहीं, मृतक राजीव सैनी की मां माया देवी ने गुरविंदर और जसपाल पर हत्या करने का अंदेशा जताया था। दोनों आरोपियों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।
पंचकूला। डेराबस्सी के राजीव सैनी की हत्या साढ़े पांच लाख रुपये के लेनदेन में ही हुई थी। दोनों हत्यारोपियों गुरविंदर सिंह निवासी शक्ति नगर, मोहाली और जसपाल सिंह निवासी गुलाबगढ़ रोड डेराबस्सी को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने बुधवार को दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है।
चंडीमंदिर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों से हत्या में प्रयोग किए गए औजार और रकम की बरामदगी करनी है। पुलिस ने बताया कि राजीव ने साढ़े पांच लाख रुपये कनाडा जाने के लिए दोनों आरोपियों के माध्यम से एजेंट मनीष को दिए थे। एजेंट राजीव को लगातार टाल रहा था और वह अपने पैसे मांग रहा था। साढ़े पांच लाख रुपये लौटाने न पड़ें, इसलिए दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। एक सोची समझी साजिश के तहत राजीव सैनी को फोन करके घर से बुलाया और पार्टी करने के बहाने अपने साथ ले आए। दोनों आरोपी उसे लेकर देर रात तक इधर-उधर घूमते रहे। इसके बाद मोरनी रोड पर लगने वाले फोरेस्ट नाके से थोड़ा आगे ले जाकर हत्या कर दी और शव खाई में फेंक दिया।
थाना प्रभारी अरविंद कंबोज ने बताया कि इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। आरोपियों ने भागते समय उन्हें भी कुचलने की कोशिश की थी। आरोपियों की गाड़ी कुछ दूर आगे जाने के बाद अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई और वह गाड़ी को छोड़ भाग गए। वहीं, मृतक राजीव सैनी की मां माया देवी ने गुरविंदर और जसपाल पर हत्या करने का अंदेशा जताया था। दोनों आरोपियों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।