सिसोठ निवासी व्यक्ति की जेब से महिलाओं ने 21 हजार रुपये निकाल लिए। शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव सिसोठ निवासी हरद्वारी लाल ने बताया वह 1 दिसंबर को महेंद्रगढ़ एसबीआई से पैसे निकालने गया था। उसने बैंक से 42 हजार रुपये निकाले थे। 21 हजार रुपये सेंट्रल बैंक में जमा कर दिए, जबकि 21 हजार रुपये उसने अपने कुर्ते की जेब में रख लिए। कैंटीन के पास स्टैंड से गांव जाने के लिए टेंपो में बैठ गया। राव तुलाराम चौक से तीन-चार महिलाएं सवार हुईं। रिवासा पुल से आगे जाकर वह सभी महिलाएं उतर गईं। उनके उतरने के बाद उसने अपनी जेब देखी तो रुपये गायब मिले। पुलिस को महिला पर शक हैं। संवाद