करनाल। सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने रेलवे ट्रक से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराई, मगर शिनाख्त नहीं हो पाई। शव की शिनाख्त शिव कॉलोनी निवासी सिपाही सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से अधेड की मौत हुई है। वह कैंसर से पीड़ित था। जिसका बीकानेर में इलाज भी चल रहा था। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।