विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   International Gita Mahotsav will be celebrated in 22 districts of the state from 12 to 14 December

प्रदेश के 22 जिलों में 12 से 14 दिसंबर तक मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 08 Dec 2021 01:39 AM IST
International Gita Mahotsav will be celebrated in 22 districts of the state from 12 to 14 December
International Gita Mahotsav will be celebrated in 22 districts of the state from 12 to 14 December - फोटो : Kurukshetra
कुरुक्षेत्र। पवित्र ग्रंथ गीता हरियाणा की अनमोल संपत्ति और प्राचीन सांस्कृतिक विरासत है। इस सांस्कृतिक विरासत को विश्व के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस गीता महोत्सव को आमजन का महोत्सव बनाना है ताकि प्रत्येक नागरिक हर वर्ष अपने आप इसे एक उत्सव के रूप में मनाए। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर प्रदेश के 22 जिलों में 12 से 14 दिसंबर तक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन जिला स्तर पर होगा। वहीं पिहोवा सरस्वती तीर्थ स्थल पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह बात सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं हरियाणा सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कही।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे हुए हैं इसलिए इस महोत्सव का थीम आजादी का अमृत महोत्सव रहेेगा। इस महोत्सव को भव्य तरीके से मनाने के लिए सभी जिलों में जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। इस महोत्सव में कुरुक्षेत्र के अलावा सभी जिलों में डीसी या एडीसी कमेटी के चेयरमैन होंगे। इसके अलावा नगराधीश, लेखाधिकारी सदस्य और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इस महोत्सव में कुरुक्षेत्र जिला में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का कार्यक्रम हर वर्ष की भांति पिहोवा में मनाया जाएगा। कहा कि जिला स्तर पर होने वाले 3 दिवसीय कार्यक्रम में गीता सेमिनार, गीता हवन यज्ञ और पाठ का आयोजन किया जाएगा। वहीं स्कूली विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसके साथ ही सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से आयोजित प्रदर्शनी में आजादी के अमृत महोत्सव के साथ-साथ पवित्र ग्रंथ गीता और सरकार की योजनाओं की विषय सामग्री को शामिल किया जाएगा। इसके साथ-साथ नगर शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम महाभारत, भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित होंगे।

उन्होंने कहा कि 48 कोस के 164 तीर्थों पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 48 कोस के तीर्थों पर दीपोत्सव कार्यक्रम भी होंगे। सभी मिलकर इसे लोगों का उत्सव बनाएंगे। इस कार्यक्रम के साथ-साथ 14 दिसंबर को प्रत्येक जिले के 50 स्कूलों के 50-50 विद्यार्थी वैश्विक गीता पाठ के साथ भी जुड़ेंगे। यह कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। इस महोत्सव में संस्थाओं को जोड़ना है और संस्थाओं के सहयोग से ही महोत्सव को सफल बनाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें