पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अमर उजाला ब्यूरो
इस्माईलाबाद।
टाटा 407 और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के जीजा की शिकायत पर मामला दर्ज का कार्रवाई शुरू कर दी है। शेर सिंह वासी फतेहगढ़ चम्मू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका साला भूपेंद्र सिंह वासी दौलतपुर जिला पटियाला पंजाब उनके घर आया हुआ था। गत रात्रि वह, उसके चाचा का लड़का गुरलाल तथा भूपेंद्र सिंह किसी काम से इस्माईलाबाद आए हुए थे। जब वे घर आ रहे थे तो भूपेंद्र सिंह अलग बाइक पर सवार था तथा वह व उसके चाचे का लड़का एक बाइक पर सवार थे। जब वे नेशनल हाईवे पर अनाजमंडी के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रहे टाटा 407 ने उसके साले की बाइक को सामने से टक्कर दे मारी जिसके चलते वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल अवस्था में वे उसे कस्बे के प्राइवेट अस्पताल में ले गए तथा उसके बाद उसे चंडीगढ़ ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी जयनारायण शर्मा ने बताया कि शेर सिंह के बयान पर टाटा 407 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।