लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   Husband died in an accident on the day before Karva Chauth in Karnal

Karnal: करवा चौथ से पहले छिना सुहाग, हादसे में पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, मेहंदी लगवा लौट रहा था दपंती

अमर उजाला ब्यूरो, करनाल (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Thu, 13 Oct 2022 09:19 PM IST
सार

बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे मेहंदी लगवाने के बाद पत्नी अपने पति के साथ घर लौट रही थी। स्कूटी फिसलने से दुर्घटना हुई है। थाना प्रभारी जागीर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।  

Husband died in an accident on the day before Karva Chauth in Karnal
मृतक राजेंद्र का पत्नी मोनिका के साथ फाइल फोटो। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा के करनाल में करवा चौथ से पहले एक महिला का सुहाग छिन गया। सड़क हादसे में जहां पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे मेहंदी लगवाने के बाद पत्नी अपने पति के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान वे काछवा रोड पर घूमने चले गए।



जहां बजरी के ढेर में स्कूटी फिसल गई और दंपती को गंभीर चोटें आई। चोट की वजह से पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। वीरवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। 


मामले के अनुसार रामनगर निवासी राजिंद्र उर्फ सन्नी अपनी पत्नी मोनिका को बाजार में मेहंदी लगवाने गया था। रात को मेहंदी लगाने के बाद दंपती स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे। काछवा रोड पर बने पार्क के पास रेत का ढेर पड़ा था, जिसमें स्कूटी फिसल गई। हादसे के बाद राहगीरों ने दंपती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सन्नी ने दम तोड़ दिया। पत्नी हालत भी नाजुक बनी है। थाना प्रभारी जागीर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।  

छह साल पहले हुई थी शादी 
जानकारी के अनुसार करीब छह साले पहले राजिंद्र और मोनिका की शादी हुई थी। दोनों करवा चौथ के त्योहार को लेकर खासे उत्साहित थे। लेकिन इस हादसे ने पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों ने बताया कि मोनिका ने करवा चौथ का व्रत रखना था। वह कई दिन से इसकी तैयारी कर रही थी, लेकिन व्रत से पहले ही हादसे ने उसकी सारी खुशियां छीन लीं।

राशन का डिपो चलाता था सन्नी
परिवार के अनुसार वह कई पीढ़ियों से राशन डिपो चलाते आ रहे हैं। पहले राजेंद्र के पिता डिपो संभालते थे। अब डिपो की जिम्मेदारी राजेंद्र पर थी। वह शिव कॉलोनी में कई वर्षों से डिपो चला रहा था। सन्नी और मोनिका के दो छोटे बच्चे हैं। इस हादसे ने इनके सिर से भी पिता का साया उठ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  

उसे क्या पता कि साथ छोड़ जाएगा पति
मोनिका अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखने की तैयारी कर रही थी। उसे क्या पता था कि इतनी जल्दी उसका पति साथ छोड़ देगा। मोनिका सदमे में है। रोते हुए कई बार वह बेसुध हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed