कष्ट निवारण समिति की बैठक स्थगित
कैथल। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव बख्शीश सिंह विर्क की अध्यक्षता में होने वाली कष्ट निवारण समिति की बैठक को अपरिहार्य कारण बताते हुए स्थगित कर दिया गया है। विदित रहे कि मंगलवार को विर्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें 20 जुलाई को कैथल में कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करनी थी। जिसे डीसी ने अपरिहार्य कारण बताते हुए स्थगित कर दिया है। डीसी सुनीता वर्मा के अनुसार आगामी बैठक की सूचना तिथि निर्धारित होने के बाद जारी की जाएगी।