झज्जर। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर शुक्रवार को अंतिम दिन तीन अधिवक्ताओं ने अपने नामांकन भरे। विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया वीरवार से शुरू हुई थी, अब 12 अधिवक्ता चुनाव मैदान में हैं। चुनाव 16 दिसंबर को होंगे।
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने वोट मांगने भी शुरू कर दिए हैं। प्रत्याशी वकीलों के चेंबर में जाकर वोट मांगना शुरू कर दिया गया है। बार एसोसिएशन में प्रधान, उपप्रधान, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष पदों के चुनाव आगामी 16 दिसंबर को होंगे। जिसके लिए चुनाव अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। इस बार महिला अधिवक्ता भी बार के चुनावी मैदान में हैं। एक महिला अधिवक्ता ने भी नामांकन किया है। वीरवार को नौ अधिवक्ताओं ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। वहीं शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन तीन अधिवक्ताओं ने और नामांकन दाखिल किए है। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को शांतिपूर्वक अच्छे तरीके से निपटाने के लिए आरओ, एआरओ नियुक्त किए गए हैं। जिनकी निगरानी में पूरी चुनाव प्रक्रिया होगी। इसके अलावा आगामी 16 दिसंबर को होने वाले बार एसोसिएशन के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त रहेगी। बार एसोसिएशन के लिए प्रधान पद के लिए अजीत सिंह सोलंकी, निवर्तमान प्रधान जितेंद्र खत्री, भारत भूषण, यशवीर सिंह ने नामांकन पत्र भरा तो उप प्रधान पद के लिए योगेश वत्स, मीणा कादयान, संदीप डबास ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं सचिव पद के लिए भूपेंद्र यादव, रविंद्र कुमार सैनी, संदीप सोलंकी और सह सचिव पद के लिए हरजीत गुलिया वह कोषाध्यक्ष पद के लिए दीपक यादव ने अपने नामांकन पत्र बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारियों को जमा करवाए। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी राजपाल सुहाग, राम कुवार वर्मा, त्रिभुवन कश्यप, जोगेंद्र चौहान, कृष्ण सुहाग, सुंदर सिंह खंडेलवाल, आजाद सिंह कादयान, सुखवीर कादयान, नीरज सहरावत, मंगत राम कौशिक, खुशी लाल की देखरेख में चुनाव करवाए जाएंगे।