लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Idols vandalized at religious place in Hisar of Haryana

Hisar: धार्मिक स्थल पर मूर्ति खंडित, सामान सड़क पर फेंका, भावनाएं भड़काने का केस दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Fri, 02 Dec 2022 01:49 AM IST
सार

करीब एक माह पहले भी धार्मिक स्थल में रखी हुईं कुछ मूर्तियों को खंडित किया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हरियाणा के हिसार जिले के गांव सलेमगढ़ स्थित एक धार्मिक स्थल में आठ मूर्तियों के खंडित करने का मामला सामना आया है। इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने धार्मिक प्रतिक को भी उखाड़ कर खेतों में फेंक दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है।


 
सुबह पुजारी धार्मिक स्थल पहुंचे तो घटना का पता चला। सूचना मिलने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। सदर थाना पुलिस ने बलजीत की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया है।


सलेमगढ़ निवासी बलजीत ने बताया कि वे गांव में बने धार्मिक स्थल की पिछले 25 सालों से देखभाल कर रहे हैं। बुधवार सुबह पांच बजे पूजा के लिए पहुंचे तो पाया कि मूर्तियां खंडित पड़ी हैं। धार्मिक प्रतिक भी गायब मिला। बाद में जांच की तो धार्मिक प्रतिक खेत में पड़ा दिखाई दिया।

मूर्तियों पर किया शृंगार सड़क पर फेंका हुआ था। उन्होंने बताया कि करीब एक माह पहले भी धार्मिक स्थल में रखी हुईं कुछ मूर्तियों को खंडित किया था। जांच अधिकारी एचसी रणवीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;