लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   We will understand that the team in the block of the district where the crowd was less, did not work hard: Dushyant

जिले के जिस ब्लॉक में भीड़ कम रही, हम समझेंगे वहां की टीम ने मेहनत नहीं की : दुष्यंत

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 02 Dec 2022 11:12 PM IST
फतेहाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।
फतेहाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला। - फोटो : Fatehabad
फतेहाबाद। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा के स्थापना दिवस पर 9 दिसंबर की भिवानी रैली में हर जिले का अलग ब्लॉक बनाया जाएगा। अगर किसी जिले के ब्लॉक में कार्यकर्ताओं की संख्या कम होगी, तो हम समझेंगे कि उस जिले के मुख्य पदाधिकारियों की टीम ने मेहनत नहीं की। स्थापना दिवस की रैली किसी भी राजनीतिक दल के लिए मजबूती दर्शाने का अवसर होता है। इसलिए इस रैली को कामयाब बनाने के लिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मेहनत करें।

दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में स्थापना दिवस रैली के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए थे। उन्होंने कहा कि अक्सर नेता सिर्फ ड्राइवर के साथ ही रैली में जाते हैं, ताकि सीधे जाकर मंच पर बैठ जाएं। इस बार मंच पर सिर्फ 20 कुर्सियां ही लगाई जाएंगी। उन्होंने नेताओं को भी कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अपनी गाड़ी में ड्राइवर के साथ अकेले आने की बजाय गांवों से बस लेकर आएं। बस में कार्यकर्ताओं के साथ बड़े नेता भी बैठें। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ेगा।

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, कुलजीत कुलड़िया, अजय संधू, पंकज झाझड़ा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जो हार गए उनको मनोबल बढ़ाकर सक्रिय करें
दुष्यंत ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में काफी जजपा समर्थक जीते हैं। मगर जो हार गए, उन्हें निराश न होने दें। हारे हुए साथियों का भी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता मनोबल बढ़ाएं और उन्हें फिर से सक्रिय करें। उन्होंने कहा कि करीब चार वर्ष पहले जननायक जनता पार्टी का गठन हुआ और कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत प्रदेश में दस विधानसभा की सीटें जीतकर सरकार में भागीदारी की है। गठबंधन सरकार लोगों के हित में काम कर रही है।
गठबंधन सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही : बबली
पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि 9 दिसंबर को फतेहाबाद से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता स्थापना दिवस रैली में शामिल होंगे। प्रदेश में कार्यकर्ताओं की बदौलत सरकार का गठन हुआ है। गठबंधन सरकार मजबूती के साथ हर वर्ग के लिए काम कर रही है। ग्रामीण विकास का मंत्रालय भी पार्टी के पास है, इसलिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। पंचायती राज संस्थाओं के जो प्रतिनिधि चुनकर आए हैं, वे गांव के विकास में काम करें। सरकार उनका हरसंभव सहयोग करेगी।
जोड़ समाचार
उपमुख्यमंत्री की बैठक में आए दो कार्यकर्ताओं की जेब कटी
रेस्ट हाउस में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा ली गई बैठक में शामिल होने आए दो कार्यकर्ताओं की जेब कट गई। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। जानकारी के अनुसार गांव गाजूवाला निवासी बलविंद्र सिंह के 48 हजार रुपये और गांव सालमखेड़ा निवासी करनैल सिंह के 5500 रुपये निकाल लिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;