{"_id":"641551b3c51657bb3f065773","slug":"clash-between-two-parties-who-came-for-settlement-in-bhiwani-2023-03-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani: समझौते के लिए आए दो पक्षों में मारपीट, दो महिला समेत तीन घायल, पांच नामजदों पर केस दर्ज","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Bhiwani: समझौते के लिए आए दो पक्षों में मारपीट, दो महिला समेत तीन घायल, पांच नामजदों पर केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 18 Mar 2023 11:22 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भिवानी में घरेलू कलह का समझौता करवाने गए दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिस बाद आपस में मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने घायल के बयान दर्ज किए और मामला दर्ज कर लिया है।
भिवानी में घरेलू कलह को सुलझाने के लिए आए दो पक्षों में मारपीट होने का मामला सामने आया है। मारपीट में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। इस संबंध में घायल ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना में पांच नामजदों पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पुलिस को दी शिकायत में अनीता ने बताया कि वह मूल रूप से गांव कैरू की है और उसकी शादी साल 2019 में हिसार के पटेल नगर निवासी संजय के साथ हुई थी। उसका, पति संजय, सास रेखा व ससुर रामभक्त के साथ मनमुटाव के चलते महिला सेल में मामला दर्ज था। महिला सेल से मामला एडीआर सेंटर में चल रहा है। गत चार मार्च को दोनों पक्षों से तारीख पर परिजन आए थे।
तारीख पर सेंटर से जब वह अपनी मायके पक्ष के परिजनों के साथ बाहर निकली तो उसके पति, सास, ससुर, ससुर के भाई व एक अन्य ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट में वह, उसकी माता रोशनी व भाई नवीन घायल हो गए। अन्य परिजनों ने उन्हें अस्पताल में पहुंचाया और इस संबंध में सूचना सिविल लाइन थाना में दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस ने घायल के बयान दर्ज किए और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की अगली कार्रवाई में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।