मुलाना। थाना मुलाना में जाली हस्ताक्षर कर जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। इसको लेकर सतीश कुमार गांव सरकपुर ने थाना मुलाना में शिकायत दर्ज करवाई है। इस दौरान उन्होंने शिकायत में बताया कि जहां जांच अधिकारी ने उन्हें थाना में बुलाया था। जहां उनके भाई मोहन ने योगेश कुमार, हरदीप कौर व नेत्रपाल सचिव के खिलाफ उनके मृतक भाई सोनू के मकान की रजिस्ट्री की एवज में पैसे मांगने के बारे केस दर्ज कराया है। जब जांच अधिकारी ने उनके बयान लिए तो एक दरखास्त भी दिखाई। इसमें लिखा था कि मोहन लाल ने सभी की सहमति से यह जमीन मोहन लाल से अपने नाम करवा ली है। जब उन्होंने देखा कि इस पर्चे पर उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए तो वह हैरान हो गए। इसके बाद उन्होंने जमीन हड़पने की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। संवाद