विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   After Haryana and Ladakh paper solver gang exposed in UP too

पेपर सॉल्वर गैंग: तीन राज्य, अलग-अलग गैंग, पर तरीका एक, हरियाणा-लद्दाख के बाद अब UP में भी ऐसे गैंग का खुलासा

अमर उजाला ब्यूरो, अंबाला सिटी (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Tue, 21 Mar 2023 09:41 PM IST
सार

अंबाला और लेह-लद्दाख के बाद अब यूपी आगरा में सॉल्वर गैंग धरा गया है। अंतरराज्यीय स्तर पर गिरोह की धरपकड़ में पुलिस की टीमें जुटी हैं। हरियाणा पुलिस भी लद्दाख और आगरा से तालमेल कर जांच में जुटी है।

After Haryana and Ladakh paper solver gang exposed in UP too
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Istock

विस्तार
Follow Us

कंप्यूटर को रिमोट डेस्कटॉप पर लेकर पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग के तार कई राज्यों में फैले हैं। हरियाणा और लद्दाख के बाद अब यूपी के आगरा में एकबार फिर ऐसे ही गैंग का खुलासा हुआ है। धरे गए आरोपी से पूछताछ में यह सामने आया है कि वे उत्तर प्रदेश में कई परीक्षाओं के पेपर सॉल्व करा चुके हैं। पेपर सॉल्व कराने का तरीका भी अंबाला में पकड़े गए गैंग के तरीके से मिलता जुलता है। यही कारण है कि अंबाला पुलिस ने अब आगरा पुलिस से संपर्क किया है। देखा जा रहा है कि यूपी के आगरा में धरे गए गैंग के सॉल्वर का संबंध हरियाणा से तो नहीं जुड़ा है।



एक ही पैटर्न पर काम कर रहे गैंग, मास्टरमाइंड की तलाश में तीन राज्यों की पुलिस
मामले में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और लद्दाख की पुलिस को एक ही बात समझ आई है कि इस मामले में गैंग अलग-अलग हैं, मगर पैटर्न को बनाने वाला एक ही मास्टरमाइंड है। यही कारण है तीनों राज्यों की पुलिस का फोकस उस मास्टर माइंड को पकड़ना है जो सरकारी परीक्षाओं में सेंध लगाकर परीक्षाओं की निष्पक्ष प्रणाली को नुकसान पहुंचा रहा है।

  • केस 1 

वारणसी में मिला था सबसे पहला मामला
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कंप्यूटर रिमोट डेस्कटॉप पर लेकर विभिन्न परीक्षाएं कराने वाला गैंग सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने पकड़ा था। इस गैंग का पेपर सॉल्व कराने का तरीका कंप्यूटर के माध्यम से था, जिसमें ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की मदद से पेपर हल कराया गया।

  • केस 2

अंबाला में मिला मामला, सरगना फरार
वाराणसी के बाद दूसरा केस हरियाणा के अंबाला और पानीपत में भी मिला। यहां एक कंप्यूटर सेंटर मिला जिस पर कंप्यूटर को रिमोट पर लेकर कहीं दूसरे स्थान से सरगना पेपर हल करा रहा था। अंबाला पुलिस ने इसमें 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और 10 आरोपियों को पकड़ भी लिया, मगर अभी तक सरगना की तलाश पुलिस कर रही है।

  • केस 3

लेह में पकड़ा गया कंप्यूटर सेंटर, गैंग के सदस्य फरार
लद्दाख के लेह में एक कंप्यूटर सेंटर पूर्व में पकड़ा गया था, जहां दो आरोपी रिमोट डेस्कटॉप पर लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन की पीजीटी परीक्षा हल करा रहे थे। इस मामले में जब आरोपियों से पूछताछ हुई तो गैंग के दूसरे सदस्य हरियाणा के झज्जर, रोहतक, बहादुरगढ़, सोनीपत के चिन्हित हुए। इन्हें पकड़ने के लिए अभी लेह पुलिस प्रयास कर रही है। इसके बाद अब आगरा में ऐसा मामला पकड़ा गया है।

आगरा में पकड़ा गया मामला हमारे संज्ञान में है। हम आगरा पुलिस के संपर्क में है। मामले में लगातार हमारी पुलिस रेड कर रही है। -जशनदीप सिंह रंधावा, एसपी, अंबाला

विज्ञापन

अभी तक हरियाणा में गैंग के सदस्य को पकड़ने की हमारी कवायद जारी है। यह गैंग अलग-अलग हो सकते हैं, मगर इनका पैटर्न संभव है कि किसी एक ही मास्टरमाइंड ने बनाया हो। हम लगातार रेड कर रहे हैं। -नित्या दुर्गा, एसपी, लेह

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें