पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नेपाली सांस्कृतिक नागरिक उड्डयन मंत्री योगेश भट्टराई ने कहा कि लुंबिनी को विश्व पटल ग्राम बनाने के लिए वृहत स्तर पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। लुंबिनी को संसार की आस्था और शांति केंद्र के रूप में विकास करने के लिए नेपाल सरकार प्राथमिकता के साथ काम कर रही है।
मंत्री भट्टराई रविवार को भैरहवा गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तथा पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण के कार्य की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे थे। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंत्री भट्टराई ने पर्यटन विकास और निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया।
मंत्री भट्टराई ने मायादेवी मंदिर दर्शन करने के साथ ही पांच हजार क्षमता वाले निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र, रायल थाई विहार, चीन-म्यांमार विहार का दर्शन किया। लुंबिनी का निरीक्षण करते हुए भट्टराई ने कहा कि लुंबिनी विकास कोष गुरुयोजना अगले ढाई वर्ष में पूरी हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि गुरुयोजना का काम संपन्न होने के साथ ही लुंबिनी के विकास के साथ-साथ भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े अन्य क्षेत्र बुद्ध ननिहाल, देवदह, कपिलवस्तु के रामग्राम का भी विकास करने की योजना तैयार की जा रही है।
नेपाली सांस्कृतिक नागरिक उड्डयन मंत्री योगेश भट्टराई ने कहा कि लुंबिनी को विश्व पटल ग्राम बनाने के लिए वृहत स्तर पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। लुंबिनी को संसार की आस्था और शांति केंद्र के रूप में विकास करने के लिए नेपाल सरकार प्राथमिकता के साथ काम कर रही है।
मंत्री भट्टराई रविवार को भैरहवा गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तथा पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण के कार्य की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे थे। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंत्री भट्टराई ने पर्यटन विकास और निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया।
मंत्री भट्टराई ने मायादेवी मंदिर दर्शन करने के साथ ही पांच हजार क्षमता वाले निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र, रायल थाई विहार, चीन-म्यांमार विहार का दर्शन किया। लुंबिनी का निरीक्षण करते हुए भट्टराई ने कहा कि लुंबिनी विकास कोष गुरुयोजना अगले ढाई वर्ष में पूरी हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि गुरुयोजना का काम संपन्न होने के साथ ही लुंबिनी के विकास के साथ-साथ भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े अन्य क्षेत्र बुद्ध ननिहाल, देवदह, कपिलवस्तु के रामग्राम का भी विकास करने की योजना तैयार की जा रही है।