लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Laborer ate poisonous substance at gate of police station deoria

देवरिया: पुलिस थाने के गेट पर मजदूर ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया। Published by: vivek shukla Updated Tue, 30 Nov 2021 05:11 PM IST
सार

प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा कि जहरीला पदार्थ खाने वाले के बारे में जांच किया जा रहा है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

देवरिया जिले के रूद्रपुर कोतवाली पुलिस में अचानक हड़कंप मच गया। जब एक मजदूर कोतवाली के गेट पर पहुंच कर जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के पीछे परिवारिक कलह बताई जा रही है।



राजी बेलवा गांव के पुरूषोत्तम राजभर (60) मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पिछले साल वह बेटी की शादी में लिए कर्ज को लेकर परेशान थे। बताया जा रहा है कि कर्ज भरने के लिए परिवार में कुछ दिनों से विवाद था।


मंगलवार की दोपहर पुरूषोत्तम कोतवाली गेट पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह कुछ देर तक गेट के किनारे गुमशुम खड़े रहे। पॉकेट से एक जहरीला पदार्थ की शीशी निकाली और पी गया। उसे लड़खड़ाता हुआ देख पुलिस ने उससे कुछ पूछने का प्रयास किया, तो वह बेहोश हो गया।

बगल में जहरीला पदार्थ की खाली शीशी पड़ी थी। पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई। उसकी फोटो कई व्हाट्सएप ग्रुपों में डालने पर पहचान हुई। जिला अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा कि जहरीला पदार्थ खाने वाले के बारे में जांच किया जा रहा है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहरीला पदार्थ खाने का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चला है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;