लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Five accused of attack on businessman brothers arrested

गोरखपुर: व्यापारी भाइयों पर हमले के पांच आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Mon, 08 Aug 2022 02:51 PM IST
सार

डॉक्टरों के मुताबिक, रमेश के दोनों हाथ और अंगुली में फ्रैक्चर है। अशोक के दाहिने पैर में फ्रैक्चर है। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या की कोशिश, मारपीट, बलवा, धमकी देने सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था।

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गोरखपुर जिले के पीपीगंज क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी व्यापारी रमेश कसौधन (42), उनके भाई अशोक व मां इंद्रावती पर हमला करने के पांच आरोपियों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस फरार हिस्ट्रीशीटर भोला यादव समेत अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि भोला यादव सपा का नेता है। आरोपियों को दोपहर बाद कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया।


पकड़े गए आरोपियों की सहजनवां के भिटहा निवासी रामकृष्ण यादव, श्याम कृष्ण यादव, गोपाल यादव, सरहरी निवासी बलिराम भारती, पीपीगंज भरवल निवासी राहुल यादव के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, वार्ड नंबर 10 में ही घर के सामने रमेश कसौधन की स्पेयर पार्ट्स की दुकान है।

शनिवार सुबह रमेश दुकान पर सफाई कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर भोला यादव अपने भतीजों व अन्य के साथ आकर रमेश की पिटाई शुरू कर दी थी। बचाव में आए भाई अशोक यादव, मां इंद्रावती पर भी हॉकी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया था।

डॉक्टरों के मुताबिक, रमेश के दोनों हाथ और अंगुली में फ्रैक्चर है। अशोक के दाहिने पैर में फ्रैक्चर है। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या की कोशिश, मारपीट, बलवा, धमकी देने सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;