लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Basti News ›   Dowry murder case in suspicious death of married woman

बस्ती: विवाहिता की संदिग्ध मौत में दहेज हत्या का मुकदमा, 29 दिसंबर को हुई थी घटना

संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती। Published by: vivek shukla Updated Mon, 03 Jan 2022 04:45 PM IST
सार

मृतका की मां ने सास-ससुर समेत चार पर दर्ज कराया एफआईआर, पुरानी बस्ती थाने के सोनहटी बुजुर्ग में 29 दिसंबर को हुई थी घटना।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
प्रतीकात्मक तस्वीर। - फोटो : amar ujala

विस्तार

पांच दिन पहले पुरानी बस्ती थाने के सोनहटी बुजुर्ग में विवाहिता की संदिग्ध हालात में झुलस कर मौत के मामले में पुलिस ने चार ससुरालियों के विरुद्ध दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें मृतका सुनीता की मां ज्ञानमती देवी ने तहरीर दी।



एसओ आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के ससुर राममूरत, सास मीना देवी, देवर राजेश समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बभनगावां की रहने वाली सुनीता (28) की चार साल पहले पुरानी बस्ती के सोनहटी बुजुर्ग में शादी हुई थी। काम के सिलसिले में सुनीता का पति हैदराबाद में रहता है। गांव में सुनीता अपने सास-ससुर व तीन देवरों के साथ रह रहती थी।


ससुराल के लोगों ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि 29 दिसंबर 2021 बुधवार को परिवार के बाकी लोग किसी न किसी काम से बाहर गए हुए थे। सास गांव में ही एक व्यक्ति की मौत की सूचना पर संबंधित के घर गई थी। अकेले घर पर अलाव तापते समय सुनीता की साड़ी में आग लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी।

पड़ोसियों की सूचना पर भागती हुई सास घर पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल ले गई। डाक्टर ने हालत बेहद गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई थी। शव को घर पर लाने के बाद सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था।


 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;