लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   15 thousand rupees reward hospital operator arrested

बस्ती: 15 हजार रुपये का इनामी अस्पताल संचालक गिरफ्तार, पांच महीने से थी पुलिस को तलाश

अमर उजाला नेटवर्क, बस्ती। Published by: vivek shukla Updated Fri, 01 Oct 2021 08:03 PM IST
सार

पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पचपेड़िया रोड पर बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से आस्था हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा था। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इस हॉस्पिटल की ओर से ऑक्सीजन सिलिंडर की मनमानी कीमत वसूलने की शिकायत के बाद एसडीएम सदर और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा था।

15 thousand rupees reward hospital operator arrested
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

बस्ती जिले के कोतवाली पुलिस ने 15 हजार के इनामी वांछित आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पटेल चौक सर्वेश कुमार थाना कोतवाली मय पुलिस टीम ने बड़ेवन के पटेल चौक के पास स्थित बांबे गैरेज के पास से सुबह साढ़े दस बजे सोनहा थाने के शाहपुर निवासी अनिरुद्ध पटेल को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक उसके विरुद्ध इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट, आपदा प्रबंधन अधिनियम, औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।



पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पचपेड़िया रोड पर बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से आस्था हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा था। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इस हॉस्पिटल की ओर से ऑक्सीजन सिलिंडर की मनमानी कीमत वसूलने की शिकायत के बाद एसडीएम सदर और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा था।


मौके पर ऑक्सीजन सिलिंडर की बरामदगी की गई थी। अस्पताल में मरीज भर्ती मिले थे। जांच में अस्पताल के बिना रजिस्ट्रेशन संचालित होना पाए जाने के बाद सील करने की कार्रवाई की गई थी।

19 मई 2021 को हुई कार्रवाई के दौरान मौके से एक की गिरफ्तारी की गई थी, जबकि अस्पताल का मुख्य संचालक सोनहा क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अनिरुद्ध पटेल उर्फ विधायक मौके से फरार हो गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed