विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Audio of money game going viral in SP ticket distribution in Gorakhpur

UP Nikay Chunav 2023: गोरखपुर में सपा टिकट बंटवारे में रुपये के खेल का ऑडियो वायरल, नेता लेनदेन की कर रहें बात

अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Tue, 18 Apr 2023 01:49 PM IST
सार

ऑडियो नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही शहर के लोगों के बीच वायरल हो ही रहा था कि एक स्क्रीन शॉट भी वायरल होने लगा। स्क्रीन शॉट में टिकट के एक दावेदार ने एक पूर्व पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है।

Audio of money game going viral in SP ticket distribution in Gorakhpur
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

नगर निकाय चुनाव में सपा के टिकट बंटवारे को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगने लगे हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो गया। उसमें एक नेता दूसरे नेता से टिकट के लिए मांगे जा रहे रुपये का जिक्र कर रहे हैं। हालांकि, पार्टी के जिम्मेदारों ने आरोप को गलत करार दिया है।



सपा की ओर से महापौर पद के प्रत्याशी काजल निषाद की घोषण कर दी, लेकिन पार्षद का टिकट स्थानीय स्तर पर घोषित करने का निर्देश दिया गया। रविवार को समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित पार्टी कार्यालय पर टिकट बंटवारे को लेकर हुई बैठक में जमकर हंगामा हुआ। टिकट अब घोषित होगा इस इंतजार में दावेदर देर शाम तक पार्टी कार्यालय में बैठे रहे, लेकिन प्रत्याशियों के नाम की सूची सार्वजनिक नहीं हो सकी।


इसे भी पढ़ें: बदमाशों ने मास्क और हेलमेट को बनाया हथियार, CCTV से बचने के लिए अपनाया नया ट्रेंड

रविवार की रात से ही सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच आरोपों-प्रत्यारोपों की झड़ी लग गई। सोमवार की सुबह एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसने पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा में देरी की वजहों को बताया। ऑडियो में पार्टी के एक नेता पर टिकट दिलवाने के नाम पर न केवल धन मांगने बल्कि सामान पहुंचाने का जिक्र है।

ऑडियो नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही शहर के लोगों के बीच वायरल हो ही रहा था कि एक स्क्रीन शॉट भी वायरल होने लगा। स्क्रीन शॉट में टिकट के एक दावेदार ने एक पूर्व पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है। उसका यहां तक कहना है कि टिकट के लिए न केवल उससे रुपये की मांग की जाती रही बल्कि उससे सामान भी मंगवाया जाता रहा। यहां तक कि घरेलू छोटे-मोटे सामान भी घर पहुंचाने के लिए कहा जाता रहा। वह नेता के बताए अनुसार रकम नहीं दे सका तो उसका टिकट कट गया।

पूर्व नगर अध्यक्ष का टिकट कटना भी चर्चा में

सपा के एक पूर्व नगर अध्यक्ष के पार्षद का टिकट कटना भी चर्चा में है। बताया जा रहा है कि पूर्व नगर अध्यक्ष ने पार्टी में अलग खेमा बना रखा है, जिसकी वजह से दूसरे खेमे को वह पसंद नहीं आए और उनका टिकट कट गया। हालांकि, वह दो बार पार्षद रह चुके हैं। वहीं, वार्ड नंबर 80 से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी पूनम सिंह ने पर्चा दाखिल किया है।

पूनम सिंह निवर्तमान पार्षद बृजेश सिंह छोटू की पत्नी हैं। पूनम सिंह का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। कोई दूसरा प्रत्याशी इस वार्ड से पर्चा नहीं भर सका है। समाजवादी पार्टी ने वार्ड संख्या 80 से नम्रता सिंह को प्रत्याशी घोषित किया था। उनका नामांकन न करना सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा में है।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में 42 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, झुलसा रही गर्मी

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि टिकट किसी एक सदस्य द्वारा नहीं तय किया जाता है। बोर्ड तय करता है। बोर्ड में 23-24 सदस्य थे। सभी की सहमति जरूरी होता है। सभी ने नाम तय किया तब लिफाफा बंद होता है। ऐसे में एक पदाधिकारी कैसे टिकट तय कर सकता है।

आरोप लगाना आसान होता है। उसे साबित करना कठिन। जो आरोप लगा रहे हैं, वे इसे साबित भी तो करें। फोन पर यदि कोई बात टेप कर रहा है तो यह भी समझना होगा की किस संदर्भ में बात हो रही है। मैंने किसी से पैसे की डिमांड नहीं की न ही पार्टी की नीतियों के उलट कोई काम किया है। दुर्भावना वश कुछ लोग झूठे अफवाह उड़ाकर बदनाम करना चाहते हूं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें