बॉलीवुड स्टार्स केवल फिल्मों तक ही नहीं सीमित नहीं रहते हैं। वे असल जिंदगी में अपने फैंस से इंटरैक्ट करने के लिए सोशल मीडिया ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम का सहारा लेते हैं। देश के अहम मुद्दों पर बोलना हो या फिर अपनी फिल्म का प्रमोशन करना, बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया का ही सहारा लेते हैं। इन बॉलीवुड स्टार्स की क्रिएटिविटी की बात की जाए तो कई स्टार्स को 10 में से 10 नंबर मिल जाएंगे। दरअसल, खुद का इंट्रो देना सबसे मुश्किल काम होता है। ट्विटर पर अपने बारे में कई स्टार्स ने ऐसे इंट्रो लिखे हैं, जिन्हें पढ़कर आप भी बोलेंगे कि ये इतना सोच कैसे पाते हैं। सेलेब्स ट्विटर या फेसबुक पर अपने बारे में क्या लिखते हैं, आइए आपको बताते हैं
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर बायो पर अपने पिता मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता की लाइन ‘तुमने हमें पूज पूज कर पत्थर कर डाला, वे जो हम पर जुमले कसते हैं हमें ज़िंदा तो समझते हैं’ लिखी है। जिससे पता चलता है कि वह अपने पिता और उनकी लिखी हुई कविताओं से बेइंतहा प्यार करते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘पठान’ की सफलता पर मनोज कुमार की प्रतिक्रिया, बोले, ‘दृश्यम 2’ भी तो हिट हुई है

अजय देवगन
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की प्रोफाइल भी बेहद इंटरेस्टिंग है। अजय ने अपनी प्रोफाइल पर 'आई टॉक मोर इन मूवीज देन इन रियल लाइफ' लिखा हुआ है। इससे पता चलता है कि अभिनेता रियल लाइफ में कम बोलना पसंद करते हैं और फिल्मों के जरिए अपनी बात रखना ज्यादा पसंद करते हैं। ट्विटर पर अभिनेता अजय देवगन के 16 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें: तस्वीर में दिख रहे ये दो बच्चे आज हैं बड़े सितारे, दोनों स्पाई यूनिवर्स का रह चुके हैं हिस्सा
