शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। हर तरफ फैंस इस फिल्म को लेकर क्रेजी हो रहे हैं। वहीं यह फिल्म भी एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है। केजीएफ चैप्टर 2 और बाहुबली के साथ-साथ इस फिल्म ने और भी पांच फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म की शानदार सफलता के बाद पिछले दिनों हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धार्थ आनंद ने इस बात का खुलासा कर दिया था कि अब पाठन की जबरदस्त सफलता के बाद वह पठान 2 लाने की तैयारी में हैं। पठान 2 में उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन नजर आ सकते हैं।
एक मीडिया संस्थान से हुई बातचीत में पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म में जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन संग पठान के क्रॉसओवर के सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हां कुछ भी हो सकता है। ये एक स्पाई यूनिवर्स है और हम इसके किरदारों के साथ कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम जिम (जॉन अब्राहम) का प्रीक्वल कर सकते हैं या फिर अगर ऐसा हो कि जिम मरा ही न हो तो उसने कोई पैराशूट खोल लिया हो तो।
इसे भी पढ़ें- KRK: दोबारा शादी करने की तैयारी में हैं केआरके? बोले- 'तीन पाकिस्तानी लड़कियों को बनाऊंगा दुल्हन'
वहीं पठान और कबीर के क्रॉसओवर के बारे में सिद्धार्थ आनंद ने आगे कहा- अभी हमने इस यूनिवर्स की शुरुआत की है और अभी सभी को साथ में ले आना जल्दबाजी होगी। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से तो पठान की कहानी या अन्य चीजों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सिद्धार्थ आनंद की बातों से यह जरूर लग रहा है कि पठान 2 में दुश्मनों से लड़ने के लिए और शाहरुख का साथ देने के लिए सलमान खान नहीं बल्कि ऋतिक रोशन रहेंगे।
बता दें कि पठान 2 के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं। जब से सिद्धार्थ आनंद ने पठान 2 को लेकर हिंट दिया है तब से शाहरुख खान के फैंस हैं कि वो खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं पठान की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 675 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं देशभर में भी यह फिल्म नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है।