Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Avatar- The Way Of Water: India Biggest Directors applaud James Cameron movie leaves them awestruck
{"_id":"639b3cc1ea4ae109ad662624","slug":"avatar-the-way-of-water-india-biggest-directors-applaud-james-cameron-movie-leaves-them-awestruck","type":"story","status":"publish","title_hn":"Avatar- The Way Of Water: बॉलीवुड के दिग्गजों ने बांधे जेम्स कैमरून की तारीफों के पुल, साझा किए अनुभव","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Avatar- The Way Of Water: बॉलीवुड के दिग्गजों ने बांधे जेम्स कैमरून की तारीफों के पुल, साझा किए अनुभव
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 15 Dec 2022 09:08 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
'अवतारः द वे ऑफ वाटर' एडवांस बुकिंग के मामले में तमाम रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स और निर्देशकों ने इस फिल्म को लेकर अपने विचार साझा किए।
जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतारः द वे ऑफ वाटर' की इस वक्त दुनियाभर में चर्चा हो रही है। हाल ही में मुंबई में इस फिल्म का प्रिव्यू रखा गया। इस दौरान बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की। अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन और वरुण धवन जैसे चर्चित फिल्मी सितारे शामिल हुए तो वहीं आनंद एल राय, आर बाल्की, नितेश और अश्विनी तिवारी, अनुभव सिन्हा जैसे तमाम निर्देशक भी नजर आए। फिल्म देखने के बाद सभी ने इसकी जमकर तारीफ की।
'अवतारः द वे ऑफ वाटर' एडवांस बुकिंग के मामले में तमाम रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स और निर्देशकों ने इस फिल्म को लेकर अपने विचार साझा किए। फिल्म को लेकर निर्देशक नितेश तिवारी ने कहा, 'मैं तमाम उम्मीदों के साथ यह फिल्म देखने आया था और सभी उम्मीदें पूरी हुईं। यह फिल्म एक तरह की विजुअल ट्रीट है। एक ऐसी फिल्म जिसकी कल्पना नहीं की थी।' इसके अलावा अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा, 'जेम्स कैमरून कमाल हैं। फिल्म देखकर ऐसा लगता है कि आप किसी अंडरवाटर यात्रा से गुजर रहे हैं। ऐसी तमाम चीजें हैं जो फिल्म से सीखने को मिलेंगी। इसके वीएफएक्स कमाल हैं।'
Avatar The Way of Water Day 1: एडवांस बुकिंग में ही ‘दृश्यम 2’ से आगे निकली ‘अवतार 2’, बना दिया ये नया रिकॉर्ड
फिल्म निर्देशक आनंद एल राय ने कहा, 'जब हम यह फिल्म देखने आ रहे थे तो हम जेम्स कैमरून के बारे में बातें कर रहे थे। यह फिल्म हमें एक नई दुनिया में लेकर जाने वाली है। इसे देखने के अनुभव कमाल है। यह फिल्म नहीं है, यह एक अनुभव है। इसकी स्टोरी टेलिंग को हमने वास्तव में एंजॉय किया है। इतनी अदभुत फिल्म बनाने के लिए जेम्स कैमरून का शुक्रिया।'
Drishyam 2: ओटीटी लवर्स को 26 जनवरी पर मिल सकता है बड़ा तोहफा, 'दृश्यम 2' इस प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज
फिल्म को लेकर कबीर खान ने कहा, 'यह शानदार फिल्म है, जो दृश्यों से कहीं आगे है। फिल्म की कहानी को बेहद खूबसूरती से बुना गया है। यह शानदार फिल्म है, जो हैरान करती है। इसके अलावा निर्देशक ओम राउत ने भी फिल्म की तारीफ की और कहा, 'इस फिल्म को देखना एक शानदार अनुभव है। खासकर आइमैक्स में देखने पर।' कुल मिलाकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम निर्देशकों की उम्मीदों पर यह फिल्म खरी उतरी है। देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों से इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। बता दें कि यह फिल्म कल इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होने जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।