{"_id":"639b366d21c6546b9920a611","slug":"drishyam-2-know-about-ott-release-date-and-plateform-ajay-devgn-and-tabbu-starrer-film","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Drishyam 2: ओटीटी लवर्स को 26 जनवरी पर मिल सकता है बड़ा तोहफा, 'दृश्यम 2' इस प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Drishyam 2: ओटीटी लवर्स को 26 जनवरी पर मिल सकता है बड़ा तोहफा, 'दृश्यम 2' इस प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Thu, 15 Dec 2022 08:30 PM IST
1 of 4
दृश्यम 2
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनकी कहानी और उसके हर पार्ट में कुछ न कुछ ऐसा धमाल होता है, जो दर्शकों को खूब पसंद आता है। कुछ ऐसी ही फिल्म है दृश्यम 2। दृश्यम 2 बीते 18 नवंबर को रिलीज हुई थी। तब से लेकर ये फिल्म लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ये फिल्म वर्ल्ड वाइड और घरेलू बॉक्स ऑफिस दोनों पर 200 करोड़ के पार पहुंच गई है। फैंस को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई है। अब दर्शकों को दृश्यम 2 के ओटीटी पर आने का इंतजार है।
2 of 4
दृश्यम 2
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
दृश्यम 2 में अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रिया सरन भी दमदार एक्टिंग करते नजर आए हैं। इस बीच दर्शकों में फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर भी काफी एक्साइटमेंट है। जिन लोगों ने ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखी है, वो लोग चाह रहे हैं कि जल्द से जल्द फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो और वह इसे देखें। बता दें कि पहले तो कोई फिल्म थियेटर में रिलीज होने के कुछ ही दिन बाद ओटीटी पर आ जाती थी, लेकिन अब नियम बदल चुका है।
नए नियम के मुताबिक थियेटर में फिल्म रिलीज होने के 80 दिनों के बाद ही अब वह ओटीटी पर आएगी। ऐसे में दृश्यम 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगभग 26 जनवरी के आसपास स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि अभी इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर ओटीटी लवर्स को दृश्यम 2 के रूप में बड़ा तोहफा मिल सकता है।
4 of 4
दृश्यम 2
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
बीच में ये खबर भी आई थी कि अमेजन प्राइम वीडियो में इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। हालांकि अभी तक अभी तक ये बात आधिकारिक रूप से साफ नहीं हो सकी है। फिल्म की बात करें तो दृश्यम 2 में अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना ने पावर-पैक परफॉरमेंस दी है। इसके पहले पार्ट से ज्यादा लोगों को दूसरा पार्ट पसंद आ रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।