{"_id":"639b36005634321d516216dd","slug":"avatar-the-way-of-water-advance-booking-first-day-collection-india-kgf-2-drishyam-2-james-cameron","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Avatar The Way of Water Day 1: हिंदी के दर्शकों ने फिर दिखाया दम, एडवांस बुकिंग में निकली तेलुगू व तमिल से आगे","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Avatar The Way of Water Day 1: हिंदी के दर्शकों ने फिर दिखाया दम, एडवांस बुकिंग में निकली तेलुगू व तमिल से आगे
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: शशि सिंह Updated Fri, 16 Dec 2022 07:27 AM IST
1 of 5
अवतार द वे ऑफ वॉटर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Link Copied
फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने रिलीज से पहले ही भारत में इस साल की एडवांस बुकिंग का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस साल देश मे रिलीज हुई किसी भी भाषा की फिल्म की रिलीज से पहले सबसे ज्यादा टिकटें बिकने का रिकॉर्ड अब भी कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ 2’ के पास ही है लेकिन गुरुवार की शाम तक आए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने एडवांस बुकिंग में ‘आरआरआर’ और ‘भूल भुलैया’ को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की पहले दिन की ओपनिंग पर पूरे फिल्म जगत की निगाहें टिकी हुई हैं, लोग इस बात की भी उम्मीद लगा रहे हैं कि शायद ये फिल्म देश में अब तक रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों की पहले दिन की ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बना दे। ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने एडवांस बुकिंग में इस साल की हिट फिल्म ‘दृश्यम 2’ की पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है।
2 of 5
अवतार द वे ऑफ वॉटर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
हिंदी के दर्शकों ने दिखाया दम
फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की एडवांस बुकिंग के गुरुवार शाम तक के मिले आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की अब तक करीब 17 करोड़ रुपये की टिकटें अलग अलग भाषाओं और अलग अलग संस्करणों की देश भर में बिक चुकी हैं। अकेले अंग्रेजी थ्रीडी संस्करण की टिकटों से फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करीब सात करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। भारतीय भाषाओं में ये फिल्म हिंदी में सबसे आगे है। फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ के हिंदी संस्करण की गुरुवार शाम तक बिकी टिकटों से करीब ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हो चुकी है।
विज्ञापन
3 of 5
अवतार द वे ऑफ वॉटर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
आईमैक्स संस्करण की लोकप्रियता उफान पर
फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की एडवांस बुकिंग में हिंदी संस्करण के ठीक पीछे फिल्म का तेलुगू संस्करण है और फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ के तेलुगू संस्करण से हुई कमाई भी करीब ढाई करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। इसके बाद फिल्म का अंग्रेजी थ्रीडी आईमैक्स संस्करण है जिसकी टिकटों की बिक्री से फिल्म एडवांस बुकिंग में करीब दो करोड़ रुपये कमा चुकी है। पांचवें नंबर पर फिल्म का तमिल संस्करण है जिसकी टिकटों की बिक्री से अब तक करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये की कमाई फिल्म कर चुकी है।
4 of 5
केजीएफ 2
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
साल 2022 का रिकॉर्ड ‘केजीएफ 2’ के नाम
इस साल भारत में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड अब भी फिल्म ‘केजीएफ 2’ के पास है जिसने रिलीज से पहले ही 43.50 करोड़ रुपये एडवांस टिकटों की बिक्री से कमा लिए थे। इसके अलावा दूसरी कोई भी फिल्म रिलीज से पहले दहाई करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी। फिल्म ‘आरआरआर’ की एडवांस बुकिंग करीब 8.25 करोड़ रुपये रही थी। इस साल रिलीज हुई हिंदी फिल्मों मे सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की करीब 6.90 करोड़ रुपये रही थी। इसके बाद नंबर ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘जुग जुग जियो’ का रहा जिन्होंने क्रमश: चार करोड़ रुपये और तीन करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग में कमाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
एवेंजर्स एंडगेम
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
एडवांस बुकिंग की टॉप 5 फिल्में
भारत में बहुभाषीय संस्करणों मे रिलीज हुई फिल्मों में एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्में इस प्रकार हैं:
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।