Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Anant ambani how regained weight after losing 108 kg in 2016 mother Nita Ambani told reason for asthma disease
{"_id":"63dbaff08648ee72a2510eae","slug":"anant-ambani-how-regained-weight-after-losing-108-kg-in-2016-mother-nita-ambani-told-reason-for-asthma-disease-2023-02-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Anant Ambani: 108 किलो वेट लॉस के बाद फिट हो गए थे अनंत, फिर कैसे बढ़ गया वजन? नीता अंबानी ने किया था खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Anant Ambani: 108 किलो वेट लॉस के बाद फिट हो गए थे अनंत, फिर कैसे बढ़ गया वजन? नीता अंबानी ने किया था खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Thu, 02 Feb 2023 06:15 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कुछ साल पहले अनंत अंबानी ने अपना 108 किलो वजन कम किया था, लेकिन दोबारा उनका वजन बढ़ गया। अनंत का वजन क्यों बढ़ गया, इस बारे में उनकी मां नीता अंबानी ने इंटरव्यू में खुलासा किया था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की हाल ही में बिजनेसमैन की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ सगाई हुई है। अनंत और राधिका की सगाई उनके मुंबई में स्थित घर एंटीलिया में हुई। सगाई में कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की थी। हर तरफ राधिका और अनंत की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं, लेकिन इसके अलावा अनंत अंबानी के बढ़े हुए वजन के बारे में भी चर्चाएं हो रही थीं। दरअसल, कुछ साल पहले अनंत अंबानी ने अपना 108 किलो वजन कम किया था, लेकिन दोबारा उनका वजन बढ़ गया। अनंत का वजन क्यों बढ़ गया, इस बारे में उनकी मां नीता अंबानी ने इंटरव्यू में खुलासा किया था।
राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी
- फोटो : instagram
दरअसल, साल 2016 में अनंत अंबानी ने अपना 108 किलो वजन घटाया था। इस कारण वह मोटापे से परेशान लोगों के लिए एक मिसाल तक बन गए थे, लेकिन फिर उनका वजन बहुत बढ़ गया। सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद से उनके वजन को लेकर चर्चाएं भी बढ़ गईं। लोग यह जानने के लिए उत्सुक हो गए कि आखिरकार जब अनंत अंबानी ने अपना वजन घटा लिया था तो फिर उनका इतना वजन कैसे बढ़ गया।
अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी ने साल 2018 में इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे के बढ़े हुए वजन के बारे में बात की थी। नीता ने बताया था कि अनंत को अस्थमा की शिकायत है, जिसके लिए उन्हें दवाएं जैसे स्टेरॉयड का सहारा लेना पड़ता है। इसके कारण उनका वजन तेजी से बढ़ता है। इससे पहले अनंत अंबानी का वजन 208 किलो था, जिसे घटाकर उन्होंने 100 किलो कर लिया था। Faraaz: नहीं लगेगी फिल्म 'फराज' की रिलीज पर रोक, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
अनंत अंबानी
- फोटो : अमर उजाला
साल 2016 में अनंत अंबानी ने केवल डेढ़ साल में ही अपना 108 किलो वजन कम कर लिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, अपना वजन घटाने के लिए पांच से छह घंटे तक वह वर्कआउट करते थे। इसमें वह 21 किलोमीटर तक वॉक करते थे। योगा करते थे। वेट घटाने की ट्रेनिंग लेते थे और फंक्शनल ट्रेनिंग और कार्डियो किया करते थे। अनंत ने वेट लॉस के लिए जीरो सेवर हाई प्रोटीन और कम फैट वाले लो-कार्ब डाइट फॉलो किए थे। हर दिन वह 1200 से 1400 कैलोरी ले रहे थे। इसके अलावा उन्होंने अपनी डाइट में हरी सब्जियां, दाल, अंकुरित अनाज और डेयरी उत्पाद जैसे पनीर और दूध को भी शामिल किया था। इसके साथ ही उन्होंने उस दौरान जंक फूड से परहेज भी किया। Rakhi Sawant Marriage: फोटोग्राफर्स के पैर पड़ती नजर आईं राखी सावंत, बोलीं- आदिल को मत बनाओ बड़ा स्टार
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।