Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Rakhi Sawant Adil Khan Durrani Marriage in trouble Actress bitterly crying in front of paparazzi video viral
{"_id":"63db9942d1c0860de445f7a0","slug":"rakhi-sawant-adil-khan-durrani-marriage-in-trouble-actress-bitterly-crying-in-front-of-paparazzi-video-viral-2023-02-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rakhi Sawant Marriage: फोटोग्राफर्स के पैर पड़ती नजर आईं राखी सावंत, बोलीं- आदिल को मत बनाओ बड़ा स्टार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rakhi Sawant Marriage: फोटोग्राफर्स के पैर पड़ती नजर आईं राखी सावंत, बोलीं- आदिल को मत बनाओ बड़ा स्टार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 02 Feb 2023 04:51 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
राखी सावंत पिछले काफी वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में हैं। एक बार फिर उनकी शादी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
राखी सावंत की निजी जिंदगी इन दिनों काफी उठा-पटक से गुजर रही है। हाल ही में राखी के सिर से मां का साया उठ गया है। मां के निधन का शोक राखी ठीक से मना भी न सकीं कि अब वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर परेशान हैं। एक बार फिर राखी की शादीशुदा जिंदगी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। उन्हें डर है कि आदिल कहीं तलाक न दे दें। हालांकि, राखी ने भी आदिल को चुनौती दे दी है कि वह दुनिया की हर कोर्ट में जाकर अपने लिए न्याय मांगेंगी। साथ ही राखी ने मीडिया से भी गुजारिश की है कि वह आदिल के इंटरव्यू न करें। इसके लिए वह फोटोग्राफर्स के पैर पड़ती नजर आईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राखी सावंत पिछले काफी वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में हैं। राखी सावंत ने बीते माह सोशल मीडिया के जरिए आदिल दुर्रानी से शादी की जानकारी फैंस से साझा की थी। उन्होंने बाकायदा तस्वीरें भी शेयर कीं। इसके बाद वह इस बात को लेकर परेशान रहीं कि आदिल शादी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। कुछ दिन बाद आदिल ने राखी के साथ शादी कुबूल कर ली। सबकुछ अच्छा रहा। अब अचानक फिर राखी की शादीशुदा जिंदगी में तूफान सा आ गया। Angad Bedi-Neha Dhupia: पर्दे पर साथ नजर आएंगे नेहा धूपिया-अंगद बेदी, पूरी हुई फिल्म की शूटिंग
राखी सावंत
- फोटो : social media
विरल भियानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया गया है। इसमें राखी काफी रोती-बिलखती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा है, 'मैं अल्लाह से मांगूंगी। मैं तीस रोजे करूंगी। उमराह करूंगी। उमराह के लिए आदिल ले जाएं तो अच्छी बात है, नहीं तो मेरे बहुत सारे मुस्लिम भाई हैं मैं उनके साथ जाऊंगी। मैं सच्ची बीवी हूं। मैंने सच्चाई से इस्लाम कुबूल किया है। वो सुधरकर मेरे पास जरूर आएंगे।' इसके अलावा राखी कह रही हैं, 'अगर आदिल मेरे साथ लॉयल नहीं हैं तो कहना चाहती हूं वह आपके साथ भी लॉयल नहीं हो सकते। मैंने उन्हें अपना खून दिया है। मैंने आदिल को सबकुछ दिया है। जो मुझ पर गुजरी है, वह किसी पर न गुजरे। आदिल तुम मुझे तलाक नहीं दे सकते। मैं दुनिया के हर कोर्ट में जाऊंगी। अल्लाह के कोर्ट में जाऊंगी। तलाक की धमकी मत देना।'
एक अन्य वीडियो में राखी मीडिया से यह गुजारिश करती दिख रही हैं कि आदिल की ज्यादा कवरेज न की जाए। राखी पैपराजी से कह रही हैं, 'आप लोग ऐसा करेंगे तो मैं जिम बदल दूंगी। वो जान-बूझकर जिम करने नहीं आता। झूठ का पुतला है वो। कुरान पर हाथ रखकर उसने कसम खाई कि उस लड़की को ब्लॉक करेगा। वो लड़की उसे ब्लैकमेल कर रही है, क्योंकि उसके पास सारे प्रूफ हैं। हाथ जोड़कर मेरा मीडिया से एक ही निवेदन है। मैं आपके पैर पड़ती हूं। मैं ही उसे मीडिया में लेकर आई हूं। मत बनाओ उसे। मैं नहीं चाहती कि आप आदिल के इंटरव्यू लें और वो बहुत बड़ा स्टार बने।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।