Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Delhi HC refuses to stay release of Hansal Mehta film Faraaz based on a 2016 terrorist attack in Dhaka
{"_id":"63dba0841bd3d71d957febd8","slug":"delhi-hc-refuses-to-stay-release-of-hansal-mehta-film-faraaz-based-on-a-2016-terrorist-attack-in-dhaka-2023-02-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faraaz: नहीं लगेगी फिल्म 'फराज' की रिलीज पर रोक, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Faraaz: नहीं लगेगी फिल्म 'फराज' की रिलीज पर रोक, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 02 Feb 2023 05:11 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हाईकोर्ट ने 'फराज' की रिलीज पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया है। कोर्ट ने मेकर्स को फिल्म में पेश किए गए डिस्क्लेमर का गंभीरता से पालन करने का निर्देश दिया है।
फिल्म 'फराज' की रिलीज पर नहीं लगेगी रोक
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म निर्माता हंसल मेहता की फिल्म 'फराज' की रिलीज पर रोक नहीं लगेगी। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि 'फराज' कल यानि 3 फरवरी 2023 को रिलीज होनी है। यह फिल्म वर्ष 2016 में ढाका में हुए आतंकी हमलों पर आधारित है। फिल्म की रिलीज को दो पीड़ितों की माताओं ने चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मगर, हाईकोर्ट ने रिलीज पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया है।
जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और तलवंत सिंह की खंडपीठ ने मेकर्स को फिल्म में पेश किए गए डिस्क्लेमर का गंभीरता से पालन करने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा है कि 'निर्माता पूरी ईमानदारी से उस डिस्क्लेमर का पालन करेंगे, जिसमें कहा गया है कि यह फिल्म हमले से प्रेरित है और इसमें निहित तत्व पूरी तरह से काल्पनिक हैं।' अदालत ने आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है।
Union Budget 2023: बजट से खुश नहीं अशोक पंडित, पूछा- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को नजरअंदाज क्यों कर रही सरकार?
याचिकाकर्ताओं के वकील ने अदालत में कहा था कि मेकर्स ने दोनों पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को फिल्म दिखाने से इनकार कर दिया। वहीं, हंसल मेहता के वकील शील त्रेहान ने तर्क दिया कि वे रिलीज से पहले फिल्मों को देखने की इजाजत देने का उदाहरण नहीं देना चाहते हैं। शील त्रेहान ने कहा, 'सारी जानकारी पहले से ही पब्लिक डोमेन में है।' आपको बता दें कि हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अनुभव सिन्हा, भूषण कुमार, साहिल सैगल और कई अन्य ने प्रोड्यूस किया है। जूही बब्बर सोनी, आमिर अली, आदित्य रावल, जहान कपूर, सचिन लालवानी, पलक लालवानी, हर्षल पवार जैसे कई कलाकार फिल्म में नजर आएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।