Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Paresh Rawal Relief From Calcutta High Court Orders not to not to take any coercive action against BJP leader
{"_id":"63dbaab9a7fda74aa241062e","slug":"paresh-rawal-relief-from-calcutta-high-court-orders-not-to-not-to-take-any-coercive-action-against-bjp-leader-2023-02-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Paresh Rawal: परेश रावल को मिली हाई कोर्ट से बड़ी राहत, विवादित टिप्पणी मामले में कठोर कार्रवाई न करने के आदेश","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Paresh Rawal: परेश रावल को मिली हाई कोर्ट से बड़ी राहत, विवादित टिप्पणी मामले में कठोर कार्रवाई न करने के आदेश
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Thu, 02 Feb 2023 05:51 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पिछले साल गुजरात चुनाव के दौरान परेश रावल ने भी भाजपा की तरफ से राज्य में चुनावी रैलियां की थीं। इस दौरान वह अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए थे।
बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता परेश रावल को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। उच्च न्यायालय ने तलातला पुलिस को परेश की ओर से "बंगालियों के लिए मछली पकाओ" टिप्पणी के लिए कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है, क्योंकि परेश ने इस पर पहले ही माफी मांग ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने आदेश दिया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परेश से इस मामले में पूछताछ की जा सकती है। वहीं, अदालत अब इस मामले की अगली सुनवाई छह फरवरी को करेगी।
बता दें कि पिछले साल गुजरात चुनाव के दौरान परेश रावल ने भी भाजपा की तरफ से राज्य में चुनावी रैलियां की थीं। इस दौरान वह अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए थे। उनके बयान के बाद अभिनेता पर बंगालियों का अपमान करने के आरोप लगे थे। विवाद बढ़ने के बाद परेश ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांग ली थी। उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनका यह बयान अवैध "बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं" के संदर्भ में था। इन सब के बाद परेश रावल के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया। साथ ही, जब इस भाषण का वीडियो वायरल हुआ तो परेश को नेटिजंस के गुस्से का सामना करना पड़ा था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश आखिरी बार फिल्म शर्माजी नमकीन में नजर आए थे। ऋषि कपूर के अचानक निधन की वजह से उन्हें कुछ सीन के लिए इस फिल्म में कास्ट किया गया था। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही शहजादा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने लीड रोल निभाया है। फिल्म में परेश भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।