विज्ञापन

दिल्ली

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

दिल्ली:  मकान में चल रहा था सट्टा, 17 लोग गिरफ्तार, उत्तम नगर में इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर नाबालिग की हत्या

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित एक मकान में सट्टा चल रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो गोविंदपुरी थाना पुलिस ने मकान पर छापेमारी कर 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी सट्टे में हाथ आजमाकर अपनी किस्मत चमकाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 33 हजार रुपये व बाकी सामान बरामद किया है। सभी आरोपी नौकरी-पेशे से जुड़े हुए हैं। गोविंदपुरी थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि शनिवार को गोविंदपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि तुगलकाबाद के एक मकान में सट्टा खेला जा रहा है। सूचना के बाद फौरन एक टीम बनाकर वहां छापेमारी कर 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान हिमांशु बत्रा, भरत बत्रा, पंकज बत्रा, रोहित, मो. फारूक, इश्तियाक, इकरार, सिराज, फूलमोहम्मद, मुन्ना अंसारी, फिरोज अंसारी, गुलफाम, रवि, तुरुण, निसार, आजाद और सुखदेव के रूप में हुई है।

इंस्टाग्राम के पोस्ट को लेकर विवाद में नाबालिग पर हमला
वहीं, उत्तम नगर इलाके में इंस्टाग्राम के पोस्ट को लेकर विवाद में कुछ युवकों ने एक नाबालिग पर घातक हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मृतक की शिनाख्त 16 वर्षीय शौकत के रूप में हुई है। वह अपने परिजनों के साथ उत्तम नगर इलाके में रहता था। रविवार रात शौकत बाजार में अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान किसी युवक ने उसके सीने के पास सुआ जैसे हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह अचेत होकर गिर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शौकत को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

शुरूआती जांच में पता चला कि शौकत ने अपने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट किया था। जिसको लेकर उसका कुछ लड़कों से विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से उसपर हमला किया गया। पुलिस घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर आरोपियों की पहचान कर रही है।
... और पढ़ें

दिल्ली: 500 लोगों से धोखाधड़ी के मामलों में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

दिल्ली: लूटपाट का विरोध करने पर जवान को बदमाशों ने चाकू से गोदा, चलती ट्रेन से फेंका, हालत गंभीर

दया बस्ती रेलवे स्टेशन के पास बदमाशों ने रविवार तड़के दुरंतो एक्सप्रेस में सवार सेना के एक जवान के साथ लूटपाट की और विरोध करने पर चलती ट्रेन से फेंक दिया। घायल होने के बावजूद जवान भाग रहे बदमाशों से भिड़ गया। बदमाशों ने जवान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला दिया। गंभीर रूप से जख्मी जवान का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है। सराय रोहिल्ला थाना पुलिस मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

घायल जवान की पहचान गांव कलिंगा, भिवानी निवासी कुलदीप के रूप में हुई है। वह सेना के राजपुताना राइफल में सिपाही है। कुलदीप की जम्मू-कश्मीर में तैनाती थी। जहां से उसका तबादला जयपुर हुआ था। 19 दिसंबर को वह दुरंतो एक्सप्रेस से जयपुर जा रहा था। सुबह करीब पौने चार बजे ट्रेन दया बस्ती स्टेशन से आगे निकली। उस समय ट्रेन की रफ्तार कम थी। रफ्तार कम होने की वजह से तीन बदमाश ट्रेन में सवार हो गए।

बदमाशों ने कुलदीप से फोन लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों के साथ उसकी हाथापाई हो गई। इस दौरान तीन बदमाशों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। घायल होने के बावजूद वह भाग रहे बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। लेकिन बदमाशों ने चाकू से पेट, सीने, गर्दन और पीठ पर वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। ट्रैक की देखभाल करने वाले कर्मचारियों की नजर घायल जवान पर पड़ी। पुलिस ने कुलदीप को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसे दिल्ली कैंट स्थित बेस अस्पताल में भर्ती कराया। सिपाही की हालत नाजुक बनी हुई है।
... और पढ़ें

Amritsar News: दिल्ली एयरपोर्ट से 'ठग' गिरफ्तार, अमेजन व फ्लिपकार्ट के नाम पर लोगों को लगाया लाखों का चूना

अमेजन और फ्लिपकार्ट में पैसा लगवाकर करोड़ों की ठगी करने के आरोपी जसबीर सिंह को पंजाब पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गुरुवार रात को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी मस्कट भागने की फिराक में था। जांच अधिकारी परनीत ढिल्लों ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद स्थित सनसिटी निवासी जसबीर सिंह ने करीब एक साल पहले रंजीत एवेन्यू में दफ्तर खोला था। आरोपी ने पैसा बढ़ाने का झांसा देकर लोगों को फंसाना शुरू कर दिया। उन्हें (पीड़ित) बताता कि अगर वे पूंजी फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी कंपनियों में लगाते हैं तो उन्हें 10 से 15 फीसदी तक ब्याज मिलेगा और उनकी राशि भी सुरक्षित रहेगी।

हरपाल सिंह ने छह लाख 25 हजार, अजीत सिंह ने 22 लाख, अजीत सिंह (दूसरे) ने चार लाख, अजमेर सिंह ने सात लाख रुपये दिए थे। इनके समेत 30 लोगों ने बयान दर्ज करवाए थे। करीब छह माह पहले आरोपी रंजीत एवेन्यू से दफ्तर बंद कर भाग गया। लोगों ने आला अधिकारियों को शिकायत दी। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने जसबीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी जसबीर सिंह ने अमृतसर ही नहीं बल्कि दिल्ली और अन्य राज्यों में इसी तरह लोगों से धोखाधड़ी की। पुलिस को इनपुट मिले थे कि जसबीर सिंह विदेश भागने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करवा देश के एयरपोर्ट और बंदरगाह पर जानकारी दी। गुरुवार रात को आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट से मस्कट जाने की फिराक में था। मगर उससे पहले अमृतसर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने उसे दबोच लिया।
... और पढ़ें
सांकेतिक फोटो। सांकेतिक फोटो।

Jalandhar News: मुठभेड़ के बाद बर्खास्त सिपाही समेत पांच गैंगस्टर गिरफ्तार, 11 घंटे चला ऑपरेशन

दिल्ली और पंजाब पुलिस ने करीब साढ़े 11 घंटे चले एक ऑपरेशन में मंगलवार को मुठभेड़ के बाद भोगपुर के गांव चक झंडू के खेतों में छिपे पंजाब पुलिस के बर्खास्त सिपाही समेत पांच गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक गैंगस्टर फरार हो गया। पांचों लखबीर सिंह लंडा गैंग से जुड़े हैं। आरोपियों से हथियार भी मिले हैं।

पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस के पूर्व मुलाजिम लवप्रीत सिंह का संबंध आतंकी रिंदा व लंडा से है। वह अमृतसर में हुई एक हत्या में भी वांछित था। उसका संबंध उन चार शूटरों से भी था, जो पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रच रहे थे। इन चार शूटरों को दिल्ली की स्पेशल सेल ने पिछले दिनों पंजाब से एके 47 और चीनी हथगोले के साथ गिरफ्तार किया था।

जालंधर देहात पुलिस एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी गांव के पेट्रोल पंप के पीछे बनी एक कोठी में छिपे हैं। इनमें से लवप्रीत समेत दो की तलाश दिल्ली पुलिस को भी थी। सूचना मिलते ही आदमपुर के डीएसपी सरबजीत सिंह के नेतृत्व में फिल्लौर पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे मकान को घेर लिया। जैसे ही गैंगस्टरों को पता चला कि बाहर पुलिस है तो सभी गैंगस्टर गन्ने के खेत में जाकर छिप गए। पुलिस भी खेतों में जा घुसी। इस दौरान गैंगस्टरों ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ।


 
... और पढ़ें

डेढ़ करोड़ की लूट का खुलासा: परिचित ने दी थी सूचना, पांच आरोपियों से एक करोड़ बरामद

सिविल लाइंस इलाके के चंदगीराम अखाड़े के पास दो मार्च को हुई 1.15 करोड़ रुपये की लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की रकम बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक जूलर के पूर्व कर्मचारी की सूचना पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने मामले को सुलझाने की पुष्टि की है, लेकिन वह शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देने की बात कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों से पहचान कर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस को मामले में अभी कुछ और आरोपियों की तलाश है। कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनाज कारोबारी करण अग्रवाल के कर्मचारी नरेंद्र अग्रवाल और गोविंद दो मार्च की शाम कूचा महाजनी पेमेंट लेने गए थे। दो बैग में 1.15 करोड़ की पेमेंट लेकर वह स्कूटी से ख्याला स्थित दफ्तर के लिए निकले। इस बीच दोनों आउटर रिंग रोड होते हुए अपने दफ्तर जा रहे थे। चंदगीराम अखाड़े के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों ने पिस्टल दिखाई और रुपयों के बैग लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। नरेंद्र और गोविंद से लंबी पूछताछ के बाद कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने कूचा महाजनी से लेकर घटनास्थल तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। इससे कुछ लोगों की पहचान हुई। लंबी पड़ताल के बाद पुलिस ने बुधवार को मामले में आरोपी बॉबी, टैनी, स्पर्श और बेबी व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया।

इनके पास से लूट में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने एक जूलर के पूर्व कर्मचारी की सूचना पर घटना को अंजाम दिया। इसमें छह से सात लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनकी तलाश में दबिश जारी है। लूट की ज्यादातर रकम बरामद हो गई है।

लूट की मांगी थी मन्नत, एक लाख दान पेटी में डाले
आरोपियों ने खुलासा किया है कि गिरोह के सरगना ने बड़ी लूट के लिए भगवान से मन्नत मांगी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर पहुंचे। वहां पूजा करने के बाद मन्नत पूरी होने पर मंदिर की दान पेटी में उन्होंने एक लाख रुपये दान किए।

अब कभी नहीं...इन पैसों से करेंगे कारोबार
लौटते समय आरोपियों ने मौज-मस्ती कर एक लाख रुपये खाने-पीने में उड़ा दिए। इन लोगों ने कसम खाई थी कि अब यह कभी लूट न करके इन पैसों से कारोबार करेंगे, लेकिन पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर इनके सपनों पर पानी फेर दिया। लूट की गुत्थी सुलझने के बाद चांदनी चौक के कारोबारी खुश हैं। उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त के कहने पर चंद रोज पहले इलाके में 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उनकी मदद से आरोपियों को पकड़ा गया है। कूचा महाजनी की द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने पुलिस को धन्यवाद करते हुए पत्र लिखा है।

कारोबारी के कर्मी से 90 लाख की लूट, 2 हिरासत में
मध्य दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने बैट्री कारोबारी के दो कर्मचारियों से 90 लाख रुपये लूट लिए। दोनों कर्मचारी चांदनी चौक इलाके से पेमेंट लेकर करोल बाग स्थित दफ्तर लौट रहे थे। इस बीच न्यू रोहतक -फैज रोड की लाल बत्ती पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ितों ने मालिक को खबर दी। बाद में पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लूट की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। फिलहाल पुलिस बृहस्पतिवार को दो आरोपियों को हिरासत में लेने की बात कर रही है। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को पुलिस इसका खुलासा कर सकती है।

अनिल गोयल नामक कारोबारी का करोल बाग इलाके में बैट्री का बड़ा कारोबार है। इनके यहां मनोज व शिवम नामक कर्मचारी पिछले काफी समय से काम कर रहे हैं। सोमवार को अनिल को किसी काम से बाहर जाना था। दुुकान पर इनका भांजा रोहित मौजूद था। रोहित ने मनोज व शिवम को चांदनी चौक से एक कारोबारी से 90 लाख रुपये लाने के लिए कहा। दोनों बाइक से वहां पहुंचे और रुपये लेकर दुकान पर वापस लौटने लगे। 
... और पढ़ें

हत्याआरोपी की हत्या की गुत्थी सुलझी:  बेइज्जती का बदला लेने के लिए किया कत्ल, दो आरोपी गिरफ्तार

हौजखास पुलिस ने 28 फरवरी को गौतम नगर में हुई हत्याआरोपी युवक शिवम पांडेय की हत्या की गुत्थी को 24 घंटे में सुलझाने का दावा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बेइज्जती का बदला लेने के लिए शिवम पांडेय की हत्या की गई थी। पीड़ित जब बुसध होकर मौके पर गिर गया तब उसके सिर में तीन गोली मारी गई थीं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल बरामद की गई हैं। 

दक्षिण जिला डीसीपी बेनीटा मेरी जैकर के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक कुमार उर्फ कल्लू(31) और हिमांशु कुमार उर्फ हन्नी(24) के रूप में हुई है। गौतम नगर में फायरिंग की सूचना 28 फरवरी को मिली थी। हौजखास थानाध्यक्ष शिवानी सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। मौके पर एक पुलिस को एक घर के सामने युवक का शव मिला। मृतक की पहचान शिवम पांडेय उर्फ किट्टू(27) के रूप में हुई थी। मौके पर पुलिस को आठ से ज्यादा खोल मिले थे। हत्या आदि का मामला दर्ज कर हौजखास एसीपी वीर सिंह की देखरेख में थानाध्यक्ष शिवानी सिंह, इंस्पेक्टर रोहित, एसआई वरुण गुलिया व एसआई दीपक यादव  की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज चैक की। इससे पता लगा कि शिवम देर रात करीब पौने तीन बजे  पांच-छह दोस्तों के साथ संजीव उर्फ भोंदू के घर आया हुआ था।

 जब वह संजीव से बात कर रहा थी तभी संजीव के घर से चार युवक बाहर आए और शिवम पांडेय पर गोली चलाना शुरू कर दिया। शिवम मौके से भागने लगा। चारों युवक उसके पीछे भागने लगे। भागते हुए शिवम नीचे गिर गया।  तभी एक आरोपी ने शिवम के सिर में तीन गोली मार दीं। इसके बाद आरोपी गोलमोहर पार्क की तरफ भाग गए। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ कालू, हिमांशु उर्फ हन्नी व दो अन्य आरोपियों के रूप में हुई। ये सभी गौतम नगर के रहने वाले हैं।
 
... और पढ़ें

दिल्ली: युवती से दुष्कर्म करने वाले एक पाखंडी को पुलिस ने दबोचा, झाड़ फूंक से इलाज का करता था दावा

सांकेतिक तस्वीर
मंगोलपुरी इलाके में झाड़ फूंक से बीमारी को दूर करने का दावा कर एक युवती से दुष्कर्म करने वाले पाखंडी बाबा को पुलिस ने सीमापुरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने इलाज करवाने आई एक युवती को कुछ सुंघाया और वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंगोलपुरी निवासी यामिन(45) के रूप में हुई है। पालम इलाके में रहने वाली 20 साल की युवती काफी दिन से बीमार थी। किसी ने उसकी मां को बताया कि मंगोलपुरी में रहने वाला बाबा झाड़ फूंक के जरिए बीमारी को जड़ से खत्म कर देता है। युवती की मां बाबा के पास गई। बाबा ने बताया कि युवती को देखने के बाद ही उसका इलाज करेगा। 

एक दिन युवती की मां उसे लेकर बाबा के पास पहुंची। वहां से जाने के बाद 12 फरवरी को उसने अपनी मां से बताया कि आरोपी ने इलाज के बहाने उसके साथ यौन शोषण किया था। उसके बाद युवती की मां ने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी घटना के बाद से मंगोलपुरी से फरार हो गया है। रविवार को तकनीकी जांच में पता चला कि आरोपी सीमापुरी इलाके में छुपा हुआ है। पुलिस की टीम ने छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


 
... और पढ़ें

दिल्ली: पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, 25 हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली : पत्नी से बदसलूकी के शक में चालक की आंख में सुआ घोंपा, मुख्य आरोपी फरार

राजौरी गार्डन इलाके में एक युवक ने साथियों के साथ मिलकर ई-रिक्शा चालक की आंख में सुआ घोंपकर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी साथी के साथ फरार हो गया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने दो हमलावरों को दबोचकर पिटाई कर दी।

दोस्तों ने ई-रिक्शा चालक को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों हमलावरों को हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

ई-रिक्शा चालक के दोस्त के बयान पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर फरार मुख्य आरोपी समेत अन्य की तलाश कर रही है। जिला पुलिस उपायुक्त उर्विजा गोयल ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक नाबालिग है जबकि दूसरे की पहचान निलोठी निवासी अनुज के रूप में हुई है। बृहस्पतिवार शाम सात बजे पुलिस को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल से एक युवक की आंख में सुआ घोंपे जाने की जानकारी मिली।
... और पढ़ें

दिल्ली: ससुराल जाने से मना करने पर पत्नी पर जानलेवा हमला कर युवक ने की खुदकुशी

ख्याला इलाके में शुक्रवार सुबह ससुराल जाने से मना करने पर एक युवक ने अपनी पत्नी पर सर्जिकल ब्लेड से जानलेवा हमला करने के बाद खुदकुशी कर ली। आरोपी ने पत्नी पर सर्जिकल ब्लेड से करीब पचास वार करने के बाद उसे मृत समझकर वहां से फरार हो गया। घटना के समय महिला अपने घर पर अकेली थी। पुलिस आरोपी की तलाश ही कर रही थी कि इसी दौरान उसके खुदकुशी कर लेने की जानकारी पुलिस को मिली। आरोपी ने पत्नी की फोटो को अपनी मां और दोस्त के व्हाट्सएप पर भेजकर लोनी गाजियाबाद में अपनी बहन के घर में खुदकुशी कर ली। 

शुक्रवार सुबह पुलिस को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से एक महिला पर जानलेवा हमला किए जाने की जानकारी मिली। अस्पताल पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल महिला का नाम मानसी(21) है। वह बयान देने की स्थित में नहीं थी। उसकी सहेली ने बताया कि मानसी पर उसके पति रामकुमार ने सर्जिकल ब्लेड से हमला किया है। महिला के गले, चेहरे और पैर पर ब्लेड मारे जाने के दर्जनों घाव थे। 

छानबीन के दौरान पता चला कि पति से किसी बात पर विवाद होने पर मानसी रघुवीर नगर स्थित अपने मायके आ गई थी। शुक्रवार को उसका पति उसे वापस लेने के लिए आया था। रामकुमार लोनी के गुलाब विहार में अपनी बहन के घर में रहता था। मानसी के वापस जाने से इंकार करने पर आरोपी ने उसपर सर्जिकल ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला करने लगा और तब तक हमला करता रहा जब तक वह अचेत नहीं हो गई। आरोपी को लगा कि मानसी की मौत हो गई है।

आरोपी ने उसकी जख्मी हालत में फोटो खींचने के बाद वहां से फरार हो गया। उसके जाने के बाद उसकी एक सहेली उसके घर पहुंची और मानसी को घायल अवस्था में देखकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मानसी के शरीर से काफी खून निकल गया था। पुलिस कर्मी को पता चला कि उसे खून की आवश्यकता है तब सिपाही सुधीर ने उसे खून दिया। पुलिस के मुताबिक उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। 

पुलिस आरोपी रामकुमार की धरपकड़ के लिए उसके घरवालों से संपर्क किया तो पता चला कि रामकुमार ने लोनी के नसीब विहार स्थित अपनी बहन के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। आरोपी ने खुदकुशी करने से पहले अपनी मां और एक दोस्त को पत्नी का फोटो भेजा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
... और पढ़ें

दिल्ली: पुलिस से मुठभेड़ में हथियार तस्कर गिरफ्तार, 13 पिस्तौल और 38 कारतूस बरामद

दिल्ली के रोहिणी इलाके में सोमवार देर रात पुलिस और हथियार तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। अपराधी के पास से 38 कारतूस और 13 पिस्तौल बरामद हुए हैं।

डीसीपी आउटर नॉर्थ बृजेंद्र यादव के अनुसार, आरोपी 13 पिस्तौल और 38 कारतूसों से भरा एक बैग ले जा रहा था। वह 17 अन्य मामलों में शामिल रहा है। इसके साथ ही  वर्तमान में वह नंदू और सिसोदिया गिरोह को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है। आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी निवासी शकील उर्फ शेरनी के रूप में हुई है।

बताया कि पुलिस को सूचना मिली। जिसके आधार पर रोहिणी सेक्टर-35 में यूईआर-द्वितीय के पास जाल बिछाया गया। जहां आरोपी को बाइक से आने के दौरान रोका गया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने पांच राउंड फायरिंग की। पुलिस ने भी सात राउंड फायरिंग की और उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
 
... और पढ़ें

दिल्ली:  एएटीएस ने कुख्यात वाहन चोर-झपटमार को दबोचा, तीन मोबाइल-सात स्कूटी और बाइक बरामद

मध्य जिला के एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड) ने एक ऐसे बदमाश को दबोचा है जो झपटमारी करने के लिए बाइक व स्कूटी चोरी करता था। तीन-चार वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चोरी के वाहनों को बदल दिया करता था। पकड़े गए आरोपी की पहचान पहाड़गंज निवासी मोरिशन उर्फ खोलके (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से लूटपाट और चोरी के 10 मामले सुलझाने का दावा किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

उत्तरी जिले की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि पिछले काफी समय से बदमाश पहाड़गंज और सदर बाजार इलाके में झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इसके अलावा वहां लगातार वाहन भी चोरी हो रहे थे। एसआई संदीप गोदारा व अन्यों की टीम लगातार जांच में जुटी थी। काफी छानबीन के बाद पुलिस को पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी रविवार को कमला मार्केट के पास आने वाला है।

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर ट्रैप लगा दिया। पुलिस ने बाइक सवार आरोपी को रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने का प्रयास किया। कुछ दूर पीछा कर आरोपी को काबू कर लिया गया। उसके पास से बरामद बाइक राजेंद्र नगर इलाके से चोरी की मिली। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी मोरिशन उर्फ खोलके पहले भी 11 वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस ने  उसकी निशानदेही पर तीन मोबाइल व बाकी छह स्कूटी-मोबाइल फोन बरामद कर लिये। आरोपी से पूछताछ कर पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है।
... और पढ़ें
Election
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें