{"_id":"642c12922e542edc840318af","slug":"viral-video-of-delhi-metro-lot-of-discussion-on-these-four-videos-2023-04-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मेट्रो में मचा है ये कैसा बवाल: इन चार वीडियो पर खूब हो रही चर्चा, एक तो उठा रहा सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेट्रो में मचा है ये कैसा बवाल: इन चार वीडियो पर खूब हो रही चर्चा, एक तो उठा रहा सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 04 Apr 2023 05:48 PM IST
बीते कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जो इन दिनों सुर्खियां बटौर रही हैं। तेजी से वायरल हो रहे इन वीडियो पर दिल्ली मेट्रो को भी बयान जारी करना पड़ा। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल ने कहा कि हम मेट्रो यात्रियों से शालीनता और सभी नियमों के पालन की उम्मीद करते हैं। दिल्ली मेट्रो ने इस तरह के बर्ताव को अपराध बताते हुए कहा कि मेट्रो के संचालन और रखरखाव अधिनियम की धारा 59 के तहत अभद्रता की श्रेणी में आता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं चार ऐसे वायरल वीडियो के बारे में जो मेट्रो नियमों की धज्जियां उठाती नजर आ रही हैं...
सबसे पहले बात करते हैं उस लड़की के बारे में जो इन दिनों ब्रालेट और शॉर्ट स्कर्ट पहनकर मेट्रो में यात्रा करती दिख रही है। इसका नाम रिदम छनाना (19 वर्ष) है। इसके कई वीडियो मेट्रो में यात्रा करते हुए वायरल हो रहे हैं। एक मीडिया संस्थान से बातचीत में युवती ने कहा कि वह जो चाहेगी वो करेगी। उसे इसकी आजादी है।
Another video of Delhi Metro.
If this is an example of WOMEN EMPOWERMENT, then alas our young generation GIRLS can be victim of such EMPOWERMENT 🤦♂️
दूसरे वीडियो को दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने ट्विटर पर शेयर किया था। इसके बाद ये तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में मेट्रो के अंदर दो महिलाएं आपस में बहस करती नजर आ रही हैं। बात इतनी बढ़ जाती है कि एक महिला तो दूसरी पर पेपर स्प्रे से हमला कर देती है। इसके बाद कोच में मौजूद अन्य लोग खांसने लगते हैं।
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 1, 2023
तीसरा वीडियो तो सीधे-सीधे मेट्रो की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता हुआ भी नजर आता है। दरअसल कुछ लोग स्टेशन आने से पहले मेट्रो के दरवाजे पर अंदर की ओर से रिबन बांध देते हैं और आने वाले यात्री को कैंची देकर रिबन काट प्रवेश करने को कहते हुए नजर आ रहा हैं। बता दें कि मेट्रो में कैंची लेकर यात्रा करना प्रतिबंधित है तो फिर ये कैंची लेकर कैसे प्रवेश करने में कामयाब रहे।
चौथा वीडियो एक कपल के बीच हुई लड़ाई का है। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इसमें एक कपल किसी बात को लेकर आपस में बहस करता हुआ नजर आता है। बात इतनी बढ़ जाती है कि एक दूसरे को थप्पड़ तक मार देते हैं। हालांकि स्टेशन आने के बाद दोनों एक साथ मेट्रो से बाहर निकल जाते हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।