न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 24 Jan 2019 05:06 PM IST
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम करते हुए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी के अनुसार यह दोनों आतंकी 26 जनवरी पर दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे, जिसे दिल्ली पुलिस ने नाकाम कर दिया। हालांकि अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। शाम 6 बजे दिल्ली पुलिस इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करेगी जिसके बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी।
कहा जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी पिछले दिनों श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले का मास्टर माइंड है और वह दिल्ली में ऐसे ही हमले की प्लानिंग कर रहा था। खूफिया इनपुट के जरिए पुलिस ने अब्दुल लतीफ को 20-21 की रात में गिरफ्तार किया। फिर स्पेशल सेल की टीम जम्मू-कश्मीर गई और आईईडी और ग्रेनेड बरामद करने के साथ ही बांदीपोरा से हिलाल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया जिसने दिल्ली में रेकी भी की थी।
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम करते हुए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी के अनुसार यह दोनों आतंकी 26 जनवरी पर दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे, जिसे दिल्ली पुलिस ने नाकाम कर दिया। हालांकि अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। शाम 6 बजे दिल्ली पुलिस इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करेगी जिसके बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी।
कहा जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी पिछले दिनों श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले का मास्टर माइंड है और वह दिल्ली में ऐसे ही हमले की प्लानिंग कर रहा था। खूफिया इनपुट के जरिए पुलिस ने अब्दुल लतीफ को 20-21 की रात में गिरफ्तार किया। फिर स्पेशल सेल की टीम जम्मू-कश्मीर गई और आईईडी और ग्रेनेड बरामद करने के साथ ही बांदीपोरा से हिलाल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया जिसने दिल्ली में रेकी भी की थी।