ग्रेटर नोएडा। डूंगरपुर में दर्ज केस में गैर जमानती वारंट होने के बाद राजस्थान पुलिस के गौतमबुद्ध नगर में डेरा डाल दिया है। हालांकि सेंट्रल जोन के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान की टीम रविवार को वारंट चस्पा कर लौट गई थी उनके जिले में होने की जानकारी नहीं है।
टीवी पर दिखाए गए एक शो में झूठी सूचनाएं देने का आरोप लगाकर राजस्थान के डूंगरपुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने आदि टीवी एंकर अमन चोपड़ा पर केस दर्ज किया गया था। इस केस में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद राजस्थान पुलिस रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट पहुंची थी। वारंट लेकर अरिहंत आर्डन सोसाइटी पर पहुंचने के दौरान मेन गेट पर ही राजस्थान पुलिस टीम को सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया था। बिसरख कोतवाली में नियमानुसार सूचना देने के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से राजस्थान की टीम ने अमन चोपड़ा के बंद फ्लैट के बाहर नोटिस चस्पा किया था। आप सूत्रों का कहना है कि राजस्थान पुलिस की टीम नोटिस चस्पा करने के बाद गौतम बुद्ध नगर जिले में ही डटी हुई है। हालांकि एसीपी योगेंद्र सिंह का कहना है कि टीम नोटिस चश्मा करने के बाद रविवार को ही लौट गई थी। राजस्थान पुलिस के जिले में होने की उनके पास कोई सूचना नहीं है।