खाली पड़े जमीन पर बन रहा पार्क
फिरोजपुर झिरका। पंचायत समिति परिसर में खाली पड़े मैदान में 8 लाख की लागत से पार्क विकसित किया जा रहा है। इससे शहर व पंचायत समिति में आने वाले ग्रामीणो को काफी लाभ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। यह जानकारी पंचायत विभाग के कनिष्ठ अभियंता हाजी अहमद दुवारा दी गई। हाजी अहमद ने बताया कि पंचायत समिति परिसर शहर के बीच मे है।तथा परिसर में समिति की काफी भूमि काफी वर्षो से व्यर्थ पड़ी हुई है। इस भूमि पर दिन- रात आवारा पशु चरते रहते है तथा परिसर में फैली गन्दगी से सभी अधिकारी,कर्मचारी परेशान रहते है।
उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग की ओर से 8 लाख रुपये की राशि से इस भूमि पर सुंदर पार्क बनाया जा रहा है। अहमद ने कहा कि इस पार्क से शहर व गांवो के दोनों को फायदा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के लोगो के पास भृमण करने के लिए कोई उचित स्थान या पार्क की कमी है। इस पार्क के निर्माण से शहर के लोगो को काफी फायदा होने की संभावना है। शहर के लोगो ने पार्क बनाने पर खुशी जाहीर करते हुए कहा कि शहर की आबादी दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।लेकिन पूरे शहर में पार्क की कमी है। रामलाल,चेन सिंह,हुकम सिंह,राजेश कुमार,नत्थीमल,रवि कुमार आदि ने कहा कि पंचायत विभाग की पार्क बनाने की अच्छी पहल है। पार्क के बनने से शहर के लोगो के स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति परिसर के साथ ही अनेक धार्मिक स्थल है।जंहा पूरे शहर के लोग सुबह- शाम भृमण करने के लिए आते व जाते है। पार्क बनने से इस सड़क पर ओर रौनक आ जायेगी।