डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Fri, 26 Nov 2021 07:21 PM IST
दिल्ली के बुजुर्ग नागरिक (60 वर्ष या इससे अधिक) अब मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत करतारपुर साहिब और वेलकन्नी तीर्थस्थलों की यात्रा भी कर सकेंगे। करतारपुर साहिब के लिए पहला जत्था पांच जनवरी को, और वेलकन्नी के लिए सात जनवरी को रवाना किया जाएगा।
अयोध्या के लिए पहला जत्था पांच दिसंबर को रवाना होगा, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही कर चुके हैं। इसके लिए दिल्ली के 60 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी नागरिक पात्र होंगे। वे अपने साथ 21 वर्ष से अधिक आयु के एक सहयोगी को भी ले जा सकेंगे। इसके साथ ही अब इस योजना के अंतर्गत तीर्थस्थलों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
इस योजना के अंतर्गत यात्रा करने के लिए दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। यात्रियों को दिल्ली का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। पूरी योजना में आने-जाने से लेकर होटलों में ठहरने तक का इंतजाम दिल्ली सरकार के द्वारा किया जाता है।
विस्तार
दिल्ली के बुजुर्ग नागरिक (60 वर्ष या इससे अधिक) अब मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत करतारपुर साहिब और वेलकन्नी तीर्थस्थलों की यात्रा भी कर सकेंगे। करतारपुर साहिब के लिए पहला जत्था पांच जनवरी को, और वेलकन्नी के लिए सात जनवरी को रवाना किया जाएगा।
अयोध्या के लिए पहला जत्था पांच दिसंबर को रवाना होगा, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही कर चुके हैं। इसके लिए दिल्ली के 60 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी नागरिक पात्र होंगे। वे अपने साथ 21 वर्ष से अधिक आयु के एक सहयोगी को भी ले जा सकेंगे। इसके साथ ही अब इस योजना के अंतर्गत तीर्थस्थलों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
इस योजना के अंतर्गत यात्रा करने के लिए दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। यात्रियों को दिल्ली का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। पूरी योजना में आने-जाने से लेकर होटलों में ठहरने तक का इंतजाम दिल्ली सरकार के द्वारा किया जाता है।