गुरुग्राम। धुनेला के पास बस से उतरते समय सड़क पर गिरने से एक महिला की मौत हो गई। उसके साथ जा रहे भतीजे का आरोप है कि चालक ने लापरवाही से बस चलाई। उसे रोकने के लिए कहा तो लापरवाही से रोका। महिला के उतरने लगी तो बस की स्पीड तेज कर दी। इससे वह सड़क पर जा गिरी, और उनके सिर में गंभीर रूप से चोट आई। बाद में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मूल रूप से बिहार के जिला भागलपुर के रहने वाले गोविंद ने बताया कि वह धनकोट गांव में अपने चाचा सुबोध व चाची रीता के साथ रहता है। रीता धुनेला में एक कंपनी में काम करती थी। दो महीने का वेतन लेने के लिए गोविंद और उसकी चाची शनिवार को निजी बस से गुरुग्राम से धुनेला गए थे। गोविंद ने पुलिस को बताया कि बस का चालक तेज गति व लापरवाही से चला रहा था। धुनेला आने पर उन्होंने बस रोकने को कहा तो उसने लापरवाही से रोका। इस दौरान गोविंद तो बस से उतर गया, लेकिन जब उसकी चाची उतरने लगी तो चालक ने तेज गति से बस चला दी। जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी।
गिरने की वजह से उनके सिर और शरीर पर काफी चोटें आईं। घायल अवस्था में उसी बस से सोहना के नागरिक अस्पताल ले गए। बस चालक और परिचालक उसकी चाची को घायल अवस्था में वहां छोड़ कर फरार हो गए। बाद में डॉक्टरों ने रीता को मृत घोषित कर दिया। गोविंद की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम। धुनेला के पास बस से उतरते समय सड़क पर गिरने से एक महिला की मौत हो गई। उसके साथ जा रहे भतीजे का आरोप है कि चालक ने लापरवाही से बस चलाई। उसे रोकने के लिए कहा तो लापरवाही से रोका। महिला के उतरने लगी तो बस की स्पीड तेज कर दी। इससे वह सड़क पर जा गिरी, और उनके सिर में गंभीर रूप से चोट आई। बाद में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मूल रूप से बिहार के जिला भागलपुर के रहने वाले गोविंद ने बताया कि वह धनकोट गांव में अपने चाचा सुबोध व चाची रीता के साथ रहता है। रीता धुनेला में एक कंपनी में काम करती थी। दो महीने का वेतन लेने के लिए गोविंद और उसकी चाची शनिवार को निजी बस से गुरुग्राम से धुनेला गए थे। गोविंद ने पुलिस को बताया कि बस का चालक तेज गति व लापरवाही से चला रहा था। धुनेला आने पर उन्होंने बस रोकने को कहा तो उसने लापरवाही से रोका। इस दौरान गोविंद तो बस से उतर गया, लेकिन जब उसकी चाची उतरने लगी तो चालक ने तेज गति से बस चला दी। जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी।
गिरने की वजह से उनके सिर और शरीर पर काफी चोटें आईं। घायल अवस्था में उसी बस से सोहना के नागरिक अस्पताल ले गए। बस चालक और परिचालक उसकी चाची को घायल अवस्था में वहां छोड़ कर फरार हो गए। बाद में डॉक्टरों ने रीता को मृत घोषित कर दिया। गोविंद की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।