अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। भोंडसी थाना क्षेत्र में रंंजिशन गोली चलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई एक बंदूक व दो खोखा कारतूस बरामद कर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव अलीपुर निवासी सौरभ डागर ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसकी कुछ दिन पहले गांव के ही एक युवक से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। कुछ दिन पूर्व फोन पर युवक से साथ फिर से बहसबाजी हुई। जिसके बाद उसने गुस्से में फोन काट दिया। देर रात को जब सौरभ अपने घर पर सोया हुआ था तो उसे गेट के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। उसने बाहर जाकर देखा तो एक गोली का निशान दीवार पर तथा एक गोली का निशान मेन गेट पर था। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।
जिसके बाद क्राइम ब्रांच सोहना के प्रभारी एसआई सत्यप्रकाश की टीम ने दो आरोपियों को अंसल मोड़, सोहना से काबू कर लिया। जिनकी पहचान गौतम उर्फ हैप्पी और अरुण उर्फ जंगली के रूप में हुई। आरोपियों से पूछताछ में बताया कि अरुण उर्फ जंगली की सौरभ से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद उसने अपने दोस्त गौतम उर्फ हैप्पी के साथ इस वारदात को योजना बनाकर अंजाम दिया।